spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियारूस ने यूक्रेन पर मिसाइलों से किया ताबड़तोड़ हमला, 5 बच्चों समेत...

रूस ने यूक्रेन पर मिसाइलों से किया ताबड़तोड़ हमला, 5 बच्चों समेत 44 की मौत, सैकड़ों घर तबाह

ukraine1_299

कीवः यूक्रेन (Ukraine) में रूसी हमले के 11 महीने बाद भी भीषण युद्ध जारी है। इस बीच दक्षिण-पूर्वी यूक्रेन (Ukraine) के एक आवासीय भवन पर सप्ताहांत में रूस द्वारा किए गए ताबड़तोड़ मिसाइल हमले में पांच बच्चों सहित कुल 44 लोगों की मौत हो गई। अधिकारियों ने मंगलवार को बताया कि मलबे से मंगलवार को एक और बच्चे का शव मिला है। इसके अलावा इस भीषण हमले में सैकड़ों घर तबाह हो गए है।

ये भी पढ़ें..आखिरकार भारत में बनने लगीं एके-203 असॉल्ट राइफलें, पहली खेप तैयार

यूक्रेन पर अब तक सबसे भयवाह हमला

निप्रो शहर में हुआ यह हमला एक जगह पर एकत्र असैन्य नागरिकों की संख्या के आधार पर अभी तक का सबसे भयावह हमला है। यूक्रेन के राष्ट्रपति कार्यालय के उपप्रमुख किरिलोतिमोशेंको ने बताया कि शनिवार को हुए हमले में पांच बच्चों सहित 44 लोग मारे गए, जबकि 79 लोग घायल हुए थे। उन्होंने बताया कि इस बहुमंजिला इमारत में करीब 1,700 लोग निवास करते थे। मृतकों की अंतिम संख्या में हमले के बाद लापता दो दर्जन लोगों को भी शामिल किया गया है।

निप्रो सिटी काउंसिल ने बताया कि आपात बलों ने लगातार राहत एवं बचाव कार्य के दौरान करीब नौ मीट्रिक टन मलबा हटाया है। उसने बताया कि करीब 400 लोगों ने अपना घर खो दिया है। हमले में 72 अपार्टमेंट पूरी तरह बर्बाद हो गए हैं, जबकि 236 बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं।

उधर यूक्रेन के राष्ट्रपति के सलाहकार द्वारा मंगलवार को आश्चर्यजनक इस्तीफे की घोषणा से सनसनी फैल गई। ओलेक्सी एरेस्टोविच ने कहा कि यूक्रेनी वायु रक्षा प्रणाली द्वारा मार गिराए जाने के बाद रूसी मिसाइल फट गई और गिर गई। शनिवार रात एक साक्षात्कार में ओलेक्सी की टिप्पणियों ने खलबली मचा दी। बाद में उन्होंने कहा कि उनकी टिप्पणी ”एक बुनियादी गलती” थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें