Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलसरफारज के शतक के बावजूद धराशायी हुई मुंबई , दिल्ली ने 293...

सरफारज के शतक के बावजूद धराशायी हुई मुंबई , दिल्ली ने 293 रनों पर समेटा

नई दिल्ली: सरफराज खान (125) के शानदार शतक के बावजूद मुंबई की टीम दिल्ली के खिलाफ रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप बी मैच में मंगलवार को पहले दिन 293 रन पर सिमट गयी।

यहां अरुण जेटली स्टेडियम में चार दिवसीय मुकाबले के पहले दिन दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय लिया। दिल्ली ने मौसम का फायदा उठाते हुए मुम्बई को शुरूआत से ही बैकफुट पर रखा। हालांकि मुम्बई की तरफ से सरफराज ने अपनी शानदार फॉर्म जारी रखते हुए 155 गेंदों पर 16 चौकों और चार छक्कों की मदद से 125 रन बनाये।

पिछले मैच में तिहरा शतक बनाने वाले पृथ्वी शॉ ने 35 गेंदों में नौ चौकों के सहारे 40 रन बनाये। दिल्ली की तरफ से प्रांशु विजयरण ने 20 ओवर में 66 रन पर चार विकेट झटके जबकि हर्षित राणा और योगेश शर्मा ने दो-दो विकेट लिए।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें