spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeहरियाणामुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना जरूरतमंदों के हित में महत्वपूर्ण पहल : डा....

मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना जरूरतमंदों के हित में महत्वपूर्ण पहल : डा. डीपी वत्स

हिसार: राज्यसभा सांसद जनरल डीपी वत्स ने कहा है कि आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों के लिए शुरू की गई मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना एक महत्वपूर्ण पहल है जिसके लिए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और हरियाणा के मुख्यमंत्री मनोहर लाल प्रशंसा के पात्र हैं। वे मंगलवार अग्रोहा स्थित महाराजा अग्रसेन मेडिकल कॉलेज में मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना के शुभारंभ अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित कर रहे थे।

उन्होंने कहा कि केंद्र और प्रदेश सरकार सबसे अंतिम पायदान पर खड़े व्यक्ति को लक्षित करके इस प्रकार की योजनाएं बना रही है जो सबका साथ सबका विकास के नारे को सार्थक कर रही है और लोगों में न केवल जागरूकता लेकर आ रही है बल्कि उन्हें सक्षम करने का दायित्व भी निभा रही हैं। उन्होंने वहां मौजूद स्टाफ से योजना के बारे में जानकारियां एकत्रित की और पात्र लाभार्थियों से भी बात की।

यह भी पढ़ें-कांग्रेस ने लगाया मंत्री मोहन यादव पर चुनाव प्रचार के दौरान…

उन्होंने आशा वर्करों की सराहना करते हुए कहा कि सरकार की कई योजनाओं को जमीन पर उतार कर आम लोगों तक पहुंचाने का काम आशा वर्कर्स काफी अच्छे से कर रही हैं जिसके लिए इनकी सराहना अवश्य की जानी चाहिए। इस दौरान उन्होंने वहां मौजूद आशा सुपरवाइजर कमलेश बेनीवाल, आशा वर्कर धनेश्वरी, कांता, बबली, सुनीता, सरोज और कविता से उनकी कार्यप्रणाली के बारे में जाना और सराहना की।

निदेशक प्रशासन डॉ. आशुतोष शर्मा ने बताया कि मुख्यमंत्री स्वास्थ्य सर्वेक्षण योजना हरियाणा सरकार द्वारा आर्थिक रूप से अक्षम परिवारों के लिए शुरू की गई योजना है इस योजना में जिन परिवारों की सालाना आय एक लाख 80हजार से कम है उनका सर्वेक्षण कर उनकी सघन स्वास्थ्य जांच की जाएगी। यह योजना गरीब परिवारों के लिए बेहद लाभदायक योजना है। इस दौरान महाविद्यालय निदेशक डॉ. अलका छाबड़ा, निदेशक प्रशासन डॉ. आशुतोष शर्मा, एमएस डॉ. राजीव चौहान, नोडल ऑफिसर डॉ. सीमा शर्मा, डॉ. संजीव सांवरिया, डॉ. पूजा कटारिया, डॉ. सनी व डॉ. धीरज सहित अन्य स्टाफ मौजूद रहा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें