उरई: उरई शहर में इन दिनों अवैध होटलों की भरमार है। दूर-दराज से आने वाले लोगों को बिना किसी आईडी के यहां आसानी से कमरे उपलब्ध हो जाते हैं। इतना ही नहीं कपल्स के लिए भी यह सटीक ठिकाने बने हुए हैं। होटलों की यह कारगुजारी किसी बड़ी अनहोनी को खुली चुनौती दे रही है। यदि इन होटलों पर समय रहते लगाम नहीं लगाई गई तो निश्चित ही कोई बड़ी घटना घटित हो सकती है।
दरअसल, उरई में इन दिनों अवैध होटलों की भरमार हो चुकी है। बड़े-बड़े पूंचीपति अपनी मोटी कमाई होटल व्यवसाय में लगाकर आलीशान बिल्डिंग तैयार करते हैं। इसके बाद इनका एग्रीमेंट तैयार कर किराए पर देते हैं। ऐसे में किराए पर लिए गए रकम को वसूलने के लिए इनके संचालक नियमों को ताक पर रखकर इन्हे संचालित करते हैं। उरई में ऐसे कई होटल है जो निमयों की जमकर धज्जियां उड़ा रहे हैं। इतना ही नहीं इन होटलों के बंद कमरों में अवैध कार्यों को भी अंजाम दिया जाता है। यहां कपल्स को आसानी से रूम मिल जाते हैं, जिसके बाद ये चंद घंटों के लिए इनसे मनमानी रकम वसूल करते हैं।
यह भी पढ़ें-MP: बर्फीली हवाओं ने बढ़ाई लोगों की मुश्किलें, अगले 24 घंटों…
इसके साथ ही गैर जनपद से आए लोगों को भी बिना पुख्ता आईडीप्रूफ के यहाँ आसानी से रूम मिल जाता है। सूत्रों की माने तो चंद भ्रष्ट खाकीधारियों के संरक्षण के कारण होटल संचालक के हौसले बुलंद हैं। हालाँकि, नवनियुक्त पुलिस अधीक्षक के सख्त निर्देश हैं। वहीं, यदि एसपी के निर्देशों का पालन कर कोतवाली पुलिस होटलों में अभियान चलाए तो निश्चित ही होटलों की बड़ी खामियां उजागर हो सकती हैं।
रिपोट-मयंक राजपूत- जालौन, यूपी
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)