Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeजम्मू कश्मीरJ&K : बडगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के 2 आतंकियों को...

J&K : बडगाम मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने लश्कर के 2 आतंकियों को किया ढेर

श्रीनगरः सुरक्षाबलों द्वारा जम्मू-कश्मीर में चलाए जा रहे ऑपरेशन ऑल आउट को एक और कामयाबी मिली है। बडगाम में जिला अदालत के बाहर मंगलवार को सुरक्षाबलों के साथ मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए। फिलहाल दोनों आतंकवादियों की पहचान कर ली गई है। मारे गए दोनों आतंकवादी पुलवामा के अरबाज मीर और शाहिद शेख के रूप में हुई है, जो प्रतिबंधित आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े हैं।

ये भी पढ़ें..दिल्ली में आतंकियों की गिरफ्तारी के बाद यूपी में अलर्ट, अयोध्या में सुरक्षा बढ़ी

जम्मू-कश्मीर पुलिस ने अतिरिक्त महानिदेशक पुलिस कश्मीर जोन विजय कुमार के हवाले से ट्वीट किया, दोनों आतंकवादी पहले हालिया मुठभेड़ में बच गए थे। इससे पहले, पुलिस ने कहा कि विशिष्ट इनपुट पर सेना और पुलिस की संयुक्त टीम ने एक संदिग्ध वाहन को रोकने की कोशिश की। जिसके बाद आतंकियों ने फायरिंग शुरु कर दी और जवाबी कार्रवाई में दो आतंकी ढेर हो गए।

मारे गए दोनों आतंकियों के पास के भारी मात्रा में हथियार और गोला बारूद बरामद किया गया है। दरअसल सुरक्षाबलों द्वारा पूरे कश्मीर में आतंकवादियों के खिलाफ ऑपरेशन ऑल आउट चलाया जा रहा है। इस ऑपरेशन में सुरक्षाबलों के बीच कई मुठभेड़ हुई हैं जिसमें कई आतंकवादी और उनके कमांडर मारे गए हैं। पिछले साल 28 दिसम्बर 2022 को जम्मू शहर के बाहरी इलाके सिधरा में आतंकियों और सुरक्षाबल में मुठभेड़ हुई थी। जिसमें सुरक्षाबलों ने चार आतंकियों को मार गिराया था। एनकाउंटर के दौरान जिस ट्रक में आतंकी आये थे उसमें भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियार बरामद हुए थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें