Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशआगामी 26 जनवरी को लेकर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

आगामी 26 जनवरी को लेकर राजधानी में सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद

लखनऊ। आगामी गणतंत्र दिवस (26 जनवरी) के अवसर पर राजधानी की सुरक्षा व्यवस्था चाक-चौबंद करने के लिए लखनऊ कमिश्नरेट ने कमर कस ली है। राजधानी में सभी आने-जाने वालों रास्तों में कड़ी नजर रखी जा रही है। इसके साथ ही इन रास्तों से गुजरने वालों की चेकिंग अभियान भी चलाय जा रहा है। इस सब के अलावा राजधानी में बाहर से आने वाले मेहमानों पर भी सख्त निगरानी रखी जा रही है। खास कर उन मेहमानों पर जो होटलों में रुक रहे हैं।

राजधानी के होटलों पर नजर

राजधानी में जितने भी होटल है जहां पर बाहर से आने वाले रोक रूकते हैं, साथ ही वह मुहल्ले, जहां पर मकान किराए पर लेकर लोग ज्यादा रहते हैं। इन सभी होटलों और मोहल्लों को चेक किया जा रहा है। इसके अलावा मोहल्ला समितियां और ग्राम सुरक्षा समितियों को एक्टीेवेट कर दिया गया है। उनको कहा गया है कि कोई भी छोटी से छोटी संदिग्ध सूचना को वह पुलिस से शेयर जरूर करें।
सी प्लान एप के जरिए सूचनाएं एकत्र की जा रही

इसके अलावा पुलिस की सी प्लान एप जिसमें सभी मोहल्ले के लोगों को पुलिस के साथ जोडा गया है। उस एप का उपयोग कर जनता के साथ सूचनाएं आदान-प्रदान का काम शुरू किया जा चुका है। जितने भी सार्वजनिक क्षेत्रों में अतिरिक्त पुलिस फोर्स लगाकर गष्त की जा रही है। इस गष्त में पुलिस की मदद के लिए पीएसी भी लगाई गई है। इसके अलावा जगह जगह और चौराहों पर लगे कैमरे के जरिए भी पुलिस विभाग राजधानी के चप्पे चप्पे पर नजर रख रहा है।

राजधानी के मुख्य क्षेत्रों में धारा 144 लागू

राजधानी लखनऊ के जिनते भी महत्वपूर्ण व संवेदनषील क्षेत्र हैं जिन्हे हाई सिक्यूरिटी जोन कहा जाता है वहां पर पहले ही धारा 144 लागू कर दी गई है। ऐसे क्षेत्रों में द्रोन का उपयोग, कैमरे से फोटो खींचना, धरना-प्रदर्षन करना या ज्वलनषील पदार्थ लेकर आना या किसी प्रतिबंधित वाहन लेकर आने पर रोक लगा दी गई है। संवेदनषीन क्षेत्र के एक किमी के दायरे में यह सब प्रतिबंधित है। इसके साथ ही राजधानी के अंदर प्रवेष करने वाले रास्तों में पीआरवी और लोकल पुलिस के द्वारा हर आने-जाने वाले को चेक किया जा रहा है जिससे किसी बड़ी घटना से बचा जा सके।

रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें