Thursday, December 19, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलधोनी और विराट कोहली की बेटी पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर...

धोनी और विराट कोहली की बेटी पर अभद्र टिप्पणी करने वालों पर FIR दर्ज

नई दिल्लीः भारतीय क्रिकेट खिलाड़ी एमएस धोनी, विराट कोहली और रोहित शर्मा की बेटियों और पत्नियों के खिलाफ आपत्तिजनक पोस्ट डालने वालों के खिलाफ दिल्ली पुलिस ने एफआईआर दर्ज की है। इससे पहले दिल्ली महिला आयोग (डीसीडब्ल्यू) स्वाति मालीवाल ने इस मामले में दिल्ली पुलिस को नोटिस जारी किया था और इस संबंध में एफआईआर दर्ज करने की मांग की थी। दिल्ली पुलिस ने सभी आरोपितों की जल्द गिरफ्तारी की भी बात कही है।

ये भी पढ़ें..थिंक टी-20 बैठक के प्रतिनिधियों ने मुख्यमंत्री शिवराज के साथ चाय पर की चर्चा

पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि स्पेशल सेल के इंटेलिजेंस फ्यूजन एंड स्ट्रैटेजिक ऑपरेशंस (आईएफएसओ) यूनिट द्वारा एफआईआर दर्ज की गई है। यह कदम स्वाति मालीवाल द्वारा नोटिस भेजे जाने के बाद उठाया गया है। उनका कहना था कि सोशल मीडिया जैसे ट्विटर पर भारतीय क्रिकेट खिलाड़ियों की बेटियों और पत्नियों के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का इस्तेमाल किया गया है। हमने इस मुद्दे को ट्विटर के सामने भी रखा है। वहीं, एफआईआर दर्ज होने के बाद स्वाति मालीवाल ने ट्वीट किया है। उन्होंने लिखा- मेरी नोटिस के बाद दिल्ली पुलिस ने विराट कोहली और एमएस धोनी की बेटियों पर हुई अभद्र टिप्पणियों के मामले में एफआईआर दर्ज कर ली है। बहुत जल्द सभी दोषी गिरफ्तार होंगे।

उल्लेखनीय है कि डीसीडब्ल्यू की 12 जनवरी को भेजे गए नोटिस में कहा गया था, “ट्विटर जैसे सोशल साइट्स पर इन बच्चों और उनकी मांओं को बारे में अश्लील, महिला विरोधी और अत्यंत अपमानजनक टिप्पणी डाली गई है। यह काफी गंभीर मसला है और इस पर तत्काल कार्रवाई होनी चाहिए। डीसीडब्ल्यू ने इस संबंध में 16 जनवरी तक विस्तृत रिपोर्ट की मांग की थी, अब पुलिस ने इस संबंध में कार्रवाई की है।”

मालीवाल ने 11 जनवरी को भी इस संबंध में ट्वीट किया था। उन्होंने कहा था- देश के दो बड़े खिलाड़ी विराट कोहली और धोनी की बच्चियों की तस्वीरें ट्विटर पर डालकर कुछ एकाउंट्स भद्दी टिप्पणी कर रहे हैं। दो साल और सात साल की बच्ची के बारे में ऐसी घटिया बातें ? कोई खिलाड़ी नहीं पसंद तो क्या उसकी बच्ची को गाली दोगे ? पुलिस को एफआईआर दर्ज करने के लिए नोटिस जारी कर रहे हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें