Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअवर्गीकृतमिथिला सेवा ट्रस्ट का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव 21 जनवरी से

मिथिला सेवा ट्रस्ट का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव 21 जनवरी से

कोलकाता: कोलकाता स्थित प्रवासी मैथिलों की सामाजिक संस्था मिथिला सेवा ट्रस्ट का दो दिवसीय वार्षिकोत्सव आगामी 21 जनवरी से शुरू होगा। बागुईआटी के जर्दाबागान स्थित बंधुमहल क्लब प्रांगण में आयोजित होने वाले इस दो दिवसीय अनुष्ठान का शुभारंभ 21 जनवरी की सुबह सामूहिक हनुमान चालीसा पाठ से होगा। तत्पश्चात 24 घंटे का अखण्ड अष्टयाम संकीर्तन का आयोजन किया जायेगा जो अगले दिन तक चलेगा।

आयोजन के दूसरे दिन मैथिली के मूर्धन्य कवि विद्यापति की स्मृति में मिथिला विभूति पर्व का आयोजन होगा। इस कार्यक्रम का शुभारंभ शिक्षाविद भोगेन्द्र झा करेंगे। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के तौर पर राजारहाट-गोपालपुर की विधायक व जानी-मानीं गायिका अदिति मुंशी मौजूद रहेंगी जबकि कवि एवं साहित्यकार लक्ष्मण झा सागर प्रधान वक्ता के तौर पर उस्थित रहेंगे। इसके अलावा अलावा विधाननगर नगर निगम के कई पार्षद, उद्यमी, समाजसेवी, कवि एवं साहित्यकार विशिष्ट अतिथि होंगे।

यह भी पढ़ें-बर्फबारी के बाद शिमला में खिली धूप, बंद सड़कों को खोलने…

मिथिला सेवा ट्रस्ट के संस्थापक अध्यक्ष रमाकांत झा ने बताया कि मिथिला विभूति पर्व कार्यक्रम में कमलेश झा (दरभंगा) को बाबू साहैब चौधरी सम्मान जबकि आक्षय आनंद सन्नी को मिथिला संकीर्तन मंडली सम्मान प्रदान किया जायेगा। इसके साथ ही संस्था की ओर से गरीबों में कंबल वितरण भी किया जायेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें