Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसांसदों-विधायकों के साथ CM योगी ने की बैठक, बोले-जन आकांक्षाओं के अनुरूप...

सांसदों-विधायकों के साथ CM योगी ने की बैठक, बोले-जन आकांक्षाओं के अनुरूप विकास कार्यों का प्रस्ताव दें

गोरखपुरः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने शनिवार को सांसदों-विधायकों के साथ विशेष बैठक की। गोरखपुर मंडल की विकास परियोजनाओं की प्रगति का हाल जाना। उन्होंने गोरखपुर, महराजगंज, देवरिया व कुशीनगर जिलों से आए सांसदों व विधायकों से उनके क्षेत्र की विकास योजनाओं और समस्याओं की जानकारी ली। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि क्षेत्र की समस्याओं के समाधान और क्षेत्रीय जन आकांक्षा के अनुरूप ही नए विकास कार्यों का प्रस्ताव शासन को भेजें। त्वरित कार्रवाई होगी।

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मार्गदर्शन में गोरखपुर मंडल विकास की नई पहचान के साथ आगे बढ़ा है। खाद कारखाना, एम्स, रीजनल मेडिकल रिसर्च सेंटर, बीआरडी मेडिकल कॉलेज में सुपर स्पेशलिटी, पिपराइच चीनी मिल, आयुष विश्वविद्यालय, सैनिक स्कूल, कुशीनगर में इंटरनेशनल एयरपोर्ट जैसे अनेक बड़ी परियोजनाओं की सौगात मिली है। देवरिया में मेडिकल कॉलेज संचालित है, कुशीनगर में मेडिकल कॉलेज का निर्माण तेजी से हो रहा है। महराजगंज में पीपीपी मॉडल पर मेडिकल कॉलेज बनाने की प्रक्रिया आगे बढ़ चुकी है। जनप्रतिनिधियों की जिम्मेदारी है कि वे जनता के बीच रहकर विकास कार्यों की चर्चा करें, विकास को लेकर उनकी और आकांक्षाओं को जाने तथा उसके अनुरूप प्रस्ताव शासन को उपलब्ध कराएं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जनप्रतिनिधि शीतलहर के बीच आम जनमानस के साथ-साथ खेती-किसानी और गोवंश आदि की सुरक्षा के लिए की गई व्यवस्थाओं की जानकारी रखें। निगरानी करते रहें।

ये भी पढ़ें..ड्यूटी पर तैनात सब इंस्पेक्टर को तेज रफ्तार कार ने कुचला,…

उन्होंने कहा कि प्रदेश में धान खरीद सुचारु रूप से चल रहा है। जब तक एक भी किसान क्रय केंद्र पर आएगा, खरीद जारी रहेगी। शीतलहर के बीच क्रय केंद्रों की व्यवस्थाओं का जनप्रतिनिधि भी निरीक्षण करते रहें। मुख्यमंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री के ‘ट्रेड, टेक्नोलॉजी और टूरिज्म’ मंत्र को आत्मसात कर उत्तर प्रदेश समृद्धि के नए सोपान चढ़ रहा है। बेहतर कानून-व्यवस्था तथा नीतिगत सुधारों के माध्यम से आज देश-दुनिया में निवेश का श्रेष्ठतम गंतव्य बनकर उभरा है। इस छवि का फायदा गोरखपुर मंडल को भी अधिकाधिक मिलना चाहिए। सांसद-विधायक अपने क्षेत्र के ब्रांड एम्बेसडर हैं। अपने क्षेत्र की खूबियों से देश-दुनिया को परिचय कराने के लिए ठोस प्रयास करना होगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें