Tuesday, December 17, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डआदिल खान की दुल्हनियां बनीं एक्ट्रेस राखी सावंत, वायरल हुईं कोर्ट मैरिज...

आदिल खान की दुल्हनियां बनीं एक्ट्रेस राखी सावंत, वायरल हुईं कोर्ट मैरिज की तस्वीरें

मुंबईः एक्ट्रेस राखी सावंत अपने बाॅयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ लगभग हर इवेंट में नजर आती है। राखी सावंत अपने अतरंगी अंदाज के लिए जानीं जाती हैं। वहीं अब यह खबरें मिल रही है उन्होंने अपने बाॅयफ्रेंड आदिल खान दुर्रानी के साथ दूसरी शादी कर ली है। काफी लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के लिए राखी सावंत और आदिल खान ने गुपचुप तरीके से कोर्ट मैरिज कर ली है।

सोशल मीडिया पर उनकी कोर्ट मैरिज की जमकर वायरल हो रही हैं। वायरल तस्वीरों में राखी और आदिल के गले में वरमाला है और दोनों मैरिज सर्टिफिकेट लिये हुए कैमरे के सामने पोज देते हुए नजर आ रही है। वही अन्य तस्वीर में राखी सावंत मैरिज सर्टिफिकेट पर सिग्नेचर करती हुईं दिख रही है। उनके बगल में आदिल भी बैठे हुए दिख रहे हैं। राखी ने सिर पर दुपट्टे के साथ गुलाबी रंग का शरारा चुना जबकि आदिल ने काले रंग की शर्ट और जींस पहनी थी।राखी सावंत की यह दूसरी शादी है।

ये भी पढ़ें..भारत दौरे के लिए ऑस्ट्रेलिया टीम का ऐलान, पहले टेस्ट में…

पहले पति रितेश से तलाके के बाद राखी सावंत ने आदिल खान दुर्रानी के साथ दूसरी शादी रचा ली है। वहीं इन तस्वीरों पर राखी सावंत ने कहा कि उन्हें शादी किस हुए सात महीने हो चुके हैं। आदिल ने उनसे यह बात छिपाने के लिए कहा था। उन्होंने बताया कि उनकी कोर्ट मैरिज और निकाह दोनों हुआ है। अब शादी के बारे में बताना जरूरी हो गया है क्योंकि उनकी लाइफ में सब कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें