चंडीगढ़: हरियाणा के गृह एवं स्वास्थ्य मंत्री अनिल विज ने कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर पलटवार करते हुए कहा कि आरएसएस को जानने के लिए राहुल गांधी कुछ दिन शाखा में जाएं, उन्हें तब पता चलेगा कि आरएसएस क्या है।
मंत्री विज मंगलवार को यहां पत्रकारों से वार्ता कर रहे थे। उन्होंने राहुल गांधी को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि आरएसएस को जाने बिना उस पर टिप्पणी करना गलत है। राहुल गांधी को आरएसएस की शाखा अटैंड करनी चाहिए और इसके बाद ही वह आरएसएस के बारे मे कुछ कहें। गृह मंत्री विज ने कहा कि जिस बारे में राहुल गांधी कुछ जानते ही नहीं, उसके बारे में आपको ज्ञान बांटने का क्या अधिकार है।
उन्होंने कहा कि आरएसएस के कारण आज यह देश खड़ा है, आरएसएस की वजह से ही। आरएसएस के लाखों स्वयंसेवक दूर-दूर एवं आदिवासियों में जाकर देश को एक भारत माता की माला में पिरोने का काम कर रहे हैं। राहुल गांधी कुछ जनता ही नहीं तो उसे टिप्पणी करने का अधिकार भी नहीं है।
वहीं, मंत्री अनिल विज ने कहा कि राहुल गांधी अपनी यात्रा से परेशान है, इसीलिए वो किसी भी चीज का आकलन न कर पर रहा है और न ही व्यक्त कर पर रहा है। क्योंकि हर-हर महादेव पूरे देश मे हर कंठ से निकलता है, अब इस बात से उन्हें क्या तकलीफ है। कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा के दौरान आरएसएस का बिना नाम लिए कहा था कि 21वीं सदी के कौरव हाफ पेंट पहनते थे व शाखा लगाते थे। गृह मंत्री अनिल विज ने राहुल कि यात्रा को नाम देते हुए कहा कि यह यात्रा नहीं ‘फाइव स्टार होटल ऑन व्हील है’। उन्होंने कहा कि राहुल कि यात्रा पर जो अरबों रुपये खर्च हो रहे हैं, वो कहां से आ रहे हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)