Thursday, January 9, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशइंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘लखनऊ इंवेस्टर्स समिट’ का हुआ आयोजन

इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में ‘लखनऊ इंवेस्टर्स समिट’ का हुआ आयोजन

लखनऊ: लखनऊ के इंदिरा गांधी प्रतिष्ठान में मंगलवार को ‘लखनऊ इंवेस्टर समिट’ का आयोजन हुआ। कार्यक्रम में मुख्य अथिति के रूप में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक और केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर उपस्थित रहें।

लखनऊ में 50 हजार करोड़ के निवेश के प्रस्ताव को लेकर उद्यमियों के साथ अधिकारी और डिप्टी सीएम सभी उत्साहित थे। इस दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि जो भी इंवेस्ट करेगा उसकी हर एक बुनियादी सुविधा का ध्यान रखा जाएगा। वह दिन दूर नहीं जब यूपी औद्योगिक पैमाने में दुनिया में नंबर एक पर होगा। आने वाले ग्लोबल इन्वेस्टर समिट का प्रधानमंत्री आगाज करेंगे। वहीं, केंद्रीय राज्य मंत्री कौशल किशोर ने कहा कि योगी सरकार में लगातार इन्वेस्टर और उद्यमियों का विश्वास बढ़ता जा रहा है। मैं इस बात की गारंटी देना चाहता हूं कि अब कोई किसी से डरा धमका कर काम नहीं करा सकता।

यह भी पढ़ें-सोनिया दूहन बोलीं, मंत्री संदीप सिंह को जेल भेजकर ही खत्म…

क्रार्यक्रम में उपस्थित मंत्री कपिल देव अग्रवाल ने कहा कि पहले कई लोग यूपी से पलायन कर लेते थे। बाहरी लोग यहां यूपी में पैसा इंवेस्ट करने से डरते थे, लेकिन अब ऐसा नहीं है सबको सीएम योगी ने भरोसा दिलाया है। अब यूपी में कानून की सख्त व्यवस्था है। लोगों के लिए अच्छी आमदनी के साधन भी हैं।

डिप्टी सीएम बृजेश पाठक ने पूर्व की सरकारों पर निशाना साधते हुए कहा कि यूपी को पहले कानून व्यवस्था ध्वस्त होने के राज्य के रूप मेंजाना जाता था। वसूली, बहू बेटियों की इज्जत खतरे में हुआ करती थी, लेकिन अब राज्य आर्थिक पैमाने के नाम से जाना जाता है।

रिपोर्ट-पवन सिंह चौहान

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें