Wednesday, December 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़एसपी ने दिया नये साल का तोहफा, 120 लोगों को लौटाए गुम...

एसपी ने दिया नये साल का तोहफा, 120 लोगों को लौटाए गुम हुए मोबाइल

कोण्डागांव: नववर्ष की शुरुआत होते ही कोण्डागांव एसपी दिव्यांग पटेल ने सोमवार को नववर्ष का शानदार तोहफा देते हुए 120 मोबाइलधारकों को उनके गुम हुए मोबाइल लौटाए हैं। सोमवार 09 जनवरी को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी दिव्यांग पटेल ने जानकारी देते हुए बताया कि कोण्डागांव, केशकाल जैसे शहरी क्षेत्रों के साथ-साथ जिले के अंदरूनी गांव से भी बड़ी संख्या में मोबाइल गुम होने की शिकायत कोण्डागांव पुलिस को प्राप्त हुई थी।

ये भी पढ़ें..मकान मालिक ने किराएदार को मारी गोली, देर से घर आने…

जिस पर कोण्डागांव साइबर सेल की टीम द्वारा अभियान चलाकर कोण्डागांव एवं सरहदी जिले जगदलपुर, कांकेर, धमतरी के एवं रायपुर से 120 मोबाइलों ढूंढ कर निकाला गया, जिनका बाजार मूल्य लगभग 25 लाख रुपये आंका गया है। इसी सिलसिले में सोमवार को पुलिस अधीक्षक कार्यालय में सभी 120 मोबाइल धारकों को बुलाकर उनके गुम हुए मोबाइल लौटाए जा रहे हैं।

नववर्ष के शुरुआत में ही एसपी के हाथों से अपना गुम हुए मोबाइल को वापस पाकर खुशी और मुस्कान मोबाइल धारकों के चेहरों पर देखने को मिली। मोबाइल पाने के बाद सभी लोग अपनी खुशी जाहिर करते हुए एसपी का बहुत बहुत आभार ज्ञापित करते नजर आ रहे थे।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें