श्रीगंगानगरः राजस्थान सर्दी का व घने कोहरे का कहर जारी है। कोहरे के चलते श्रीगंगानगर में रविवार सुबह एक कार नहर में गिर गई। इससे कार में सवार तीन किसानों की मौत हो गई। हादसा कोहरे के कारण हुआ। जानकारी के अनुसार साधुवाली गांव के पास गंगनहर पर गाजर धुलाई का काम चल रहा है। तीनों किसान कार में सवार होकर गंगनहर पर गए थे। धुंध की वजह से कार नहर में गिर गई। जब तक कार को बाहर निकाला जाता तब तक उनकी मौत हो चुकी थी।
ये भी पढ़ें..तस्करों के नापाक मनसूबों को BSF ने किया नाकाम, सोने की बड़ी खेप के साथ 2 गिरफ्तार
मृतक किसानों में से दो साधुवाली गांव के थे और एक किसान पंजाब के गुमजाल गांव का था। वहीं, हादसे की खबर सुनकर मौके पर बड़ी संख्या में स्थानीय लोग पहुंच गए। तीनों किसान कार में खेत से नहर की तरफ आ रहे थे। इस दौरान पुलिस पर कार चढ़ते ही बेकाबू हो गई, फिर नहर में जा गिरी। हादसे में मृत किसान रवींद्र (30 ) पुत्र सुभाष पंजाब के गांव गुमजाल का रहने वाला है। अजमेर सिंह(45) पुत्र सुरजीत सिंह और संजय (36 ) पुत्र पूर्ण सिंह साधुवाली के ही रहने वाले हैं।
तीनों किसान अपने एक परिचित के खेत पर गए थे। खेत साधुवाली की गाजर मंडी से करीब आधा किलोमीटर दूर है। वहां से लौटते समय ये लोग खेत से नहर की पुलिया पर चढ़े ही थे। इस दौरान कार की स्पीड बढ़ाने से हादसा हो गया। कार के नहर में गिरते ही दरवाजा खुल गया, लेकिन केवल संजय ही कार से बाहर निकल पाया। अजमेर सिंह और रवींद्र सिंह कार में फंसे रह गए। संजय ने कार से निकलकर किनारे की तरफ जाकर मोबाइल की रोशनी की। इसी दौरान एक कार चालक नहर की पटरी पर जा रहा था। उसने नहर में मोबाइल की रोशनी देखी ताे वह संजय को बचाने नहर में कूद गया। उसने संजय को बाहर निकाला। उसे अस्पताल ले जाया गया। डॉक्टर ने संजय को मृत घोषित कर दिया।
रात होने के कारण दोनों शवों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली। रविवार सुबह नहर में दोबारा सर्च किया गया। घटनास्थल से कुछ दूरी पर अजमेर सिंह और रवींद्र के शव मिले। तीनों के शव श्रीगंगानगर के सरकारी अस्पताल की मोर्चरी में रखवाए गए हैं। इनके पोस्टमार्टम की तैयारी की जा रही है। साधुवाली के रहने वाले संजय का एक पंद्रह साल का बेटा है। जबकि अजमेर सिंह के दाे बेटे हैं। तीसरे मृतक रवींद्र का तीन साल का एक बेटा है। रवींद्र की पत्नी की कुछ समय पहले मौत हो चुकी है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)