Wednesday, December 4, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदुनियाअंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई शरीफ की बेइज्जती, IMF ने पीएम के दावे...

अंतरराष्ट्रीय स्तर पर हुई शरीफ की बेइज्जती, IMF ने पीएम के दावे को बताया झूठा

वाशिंगटनः अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ के कार्यालय के दावे को रविवार को खारिज कर दिया। पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के कार्यालय ने दावा किया था कि कोष की प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने शरीफ को कॉल किया। अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष ने कहा कि पाकिस्तान सरकार का यह दावा गलत है, क्योंकि खुद प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने इस वार्ता का अनुरोध किया था।

अंतरराष्ट्रीय मुद्रा कोष के स्थानीय प्रतिनिधि एस्थर पेरेज ने एक अखबार को दिए इंटरव्यू में कहा कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री ने पाकिस्तान पर अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन पर चर्चा को लेकर वार्ता करने के लिए कहा था। उल्लेखनीय है कि शुक्रवार को प्रधानमंत्री शहबाज के कार्यालय के आधिकारिक बयान में कहा गया था कि प्रबंध निदेशक क्रिस्टालिना जॉर्जीवा ने शहबाज को फोन किया। एक भाषण के दौरान शहबाज ने भी यही दावा किया था।

ये भी पढ़ें..अखिलेश ने पुलिस की चाय पीने से किया इनकार, बोले-‘मुझे दे…

पाकिस्तान की आर्थिक स्थिति इतनी खराब हो चुकी है कि उसके हाथ में केवल 4.5 बिलियन डॉलर का विदेशी मुद्रा भंडार है। यह भंडार केवल तीन सप्ताह के आयात के लिए पर्याप्त है। पाकिस्तान की कर्ज अदायगी 8.5 बिलियन डॉलर है। इसमें यूएई का 2 बिलियन डॉलर शामिल है। इसके लिए सरकार रोलओवर पाने की कोशिश कर रही है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें