Tuesday, January 7, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशयूपी विधान परिषद चुनावः पहले दिन किसी उम्मीदवार ने दाखिल नहीं किया...

यूपी विधान परिषद चुनावः पहले दिन किसी उम्मीदवार ने दाखिल नहीं किया नामांकन पत्र

लखनऊः उत्तर प्रदेश विधान परिषद की रिक्त हो रही पांच सीटों पर चुनाव के लिए गुरुवार को अधिसूचना के साथ नामांकन की प्रक्रिया शुरू हो गई। पहले दिन किसी उम्मीदवार ने अपना नामांकन पत्र दाखिल नहीं किया। नामांकन की अंतिम तिथि 12 जनवरी है।

प्रदेश के मुख्य निर्वाचन अधिकारी कार्यालय से मिली जानकारी के अनुसार विधान परिषद के तीन खण्ड स्नातक और दो खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्रों में चुनाव के लिए आज से नामांकन पत्रों के दाखिला का कार्य प्रारम्भ हो गया। इन सीटों के लिए 12 जनवरी तक नामांकन पत्र दाखिल किए जाएंगे। नामांकन पत्रों की जांच 13 जनवरी को होगी और नाम वापसी की अंतिम तिथि 16 जनवरी है। मतदान 30 जनवरी को प्रातः आठ बजे से अपराह्न चार बजे तक होंगे और दो फरवरी को मतों की गणना होगी। इन सीटों से निर्वाचित सदस्यों का कार्यकाल 12 फरवरी, 2023 को समाप्त हो रहा है।

ये भी पढ़ें..Jhansi: जल्द होगी 18 नगरीय प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों की शुरुआत, स्टॉफ…

ये हैं पांचों सीटें
गोरखपुर-फैजाबाद खण्ड स्नातक, कानपुर खण्ड स्नातक, बरेली-मुरादाबाद खण्ड स्नातक, इलाहाबाद-झांसी खण्ड शिक्षक एवं कानपुर खण्ड शिक्षक निर्वाचन क्षेत्र। इनके वर्तमान एमएलसी क्रमशः देवेंद्र प्रताप सिंह, अरुण पाठक, डाॅ. जय पाल सिंह व्यस्त, सुरेश कुमार त्रिपाठी और राजबहादुर सिंह चंदेल हैं। इन सब का कार्यकाल 12 फरवरी 2023 को समाप्त हो रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें