मुंबईः बाॅलीवुड एक्ट्रेस दीपिका पादुकोण आज अपना 37वां जन्मदिन मना रहीं हैं। दीपिका पादुकोण के बर्थडे पर शाहरुख खान ने उन्हें बेहद स्पेशल ढंग से विश किया है। उन्होंने दीपिका की सराहना करते हुए एक नोट लिखा और उनको बर्थडे विश किया।
To my dearest @deepikapadukone – how you have evolved to own the screen in every avatar possible! Always proud and always wishing for you to scale new heights… happy birthday… lots of love… pic.twitter.com/OVq1RWmMC5
— Shah Rukh Khan (@iamsrk) January 5, 2023
शाहरुख ने इंस्टाग्राम पर अपनी फिल्म से दीपिका के किरदार की एक तस्वीर साझा की और लिखा, मेरी प्यारी दीपिका पादुकोण के लिए। आपने हर अवतार में स्क्रीन पर इतना शानदार दिखने के लिए खुद को विकसित किया है! हमेशा गर्व है आप पर और हमेशा आपकी उन्नति की कामना करता हूं, न्यू हाइट्स हैप्पी बर्थडे ढेर सारा प्यार।
ये भी पढ़ें..52 साल पहले आज ही के दिन हुई थी वनडे क्रिकेट…
शाहरूख खान और दीपिका पादुकोण की फिल्म ‘पठान’ 25 जनवरी को हिंदी, तमिल और तेलुगु में सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। यह चौथी बार होगा जब शाहरुख और दीपिका एक साथ स्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे। दोनों इससे पहले ओम शांति ओम, चेन्नई एक्सप्रेस और हैप्पी न्यू ईयर जैसी फिल्मों में शाहरूख और दीपिका साथ काम कर चुके हैं।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)