Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेश‘कलम भी इनकी, पेपर भी इनका जो चाहे लिख लें’, पेशी के...

‘कलम भी इनकी, पेपर भी इनका जो चाहे लिख लें’, पेशी के दौरान सरकार पर भड़के इरफान सोलंकी

कानपुरः विधवा महिला के प्लाट पर आगजनी और फर्जी आधार कार्ड के जरिये हवाई यात्रा करने व गैंगस्टर के मामले में सपा विधायक इरफान सोलंकी की बुधवार को कोर्ट में पेशी हुई। विधायक ने मीडिया से बातचीत करते हुए सरकार पर आरोप लगाया कि कलम भी इनकी, पेपर भी इनका जो चाहे लिख ले, लेकिन अदालत सबकी है। अदालत से न्याय की पूरी उम्मीद है। महाराजगंज जेल में बंद सीसामऊ सीट से सपा विधायक इरफान सोलंकी को 13 दिन बाद बुधवार को कानपुर लाया गया। भारी सुरक्षा के बीच पुलिस ने विधायक को सीधे एमपीएमएलए कोर्ट में पेश किया। कोर्ट में उनके भाई रिजवान सोलंकी को भी पेश किया गया, जो कानपुर जेल में बंद है।

एसीएमएम तृतीय आलोक यादव की कोर्ट में पेश होने के बाद विधायक को प्लाट पर आगजनी और फर्जी आधार कार्ड के जरिये हवाई यात्रा मामले में 14 दिन के लिए न्यायिक अभिरक्षा में भेज दिया गया। वहीं गैंगस्टर के मामले में एक महीना की न्यायिक अभिरक्षा में महाराजगंज जेल भेजा गया। भारी सुरक्षा के साथ पुलिस ने विधायक को गाड़ी पर बैठाकर महाराजगंज के लिए रवाना हो गयी। इस दौरान विधायक ने संक्षिप्त मीडिया से वार्ता करते हुए कहा कि मुझे न्यायालय पर पूरा भरोसा है, क्योंकि न्यायालय सबकी है। रही बात मुकदमों की तो सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि कलम भी इनका, पेपर भी इनका, चाहे जो भी लिख लें।

ये भी पढ़ें..‘मुझे रागी का हलवा पसंद आया’, CM ने विधायकाें के साथ…

रात कन्नौज जेल में बिताई
पुलिस सूत्रों के मुताबिक विधायक को कानपुर लाने के लिए मंगलवार दोपहर को महाराजगंज जेल से रवानगी हुई थी। कोहरा अधिक होने की वजह से विधायक को रात कन्नौज जेल में रोका गया। कन्नौज से पुलिस कड़ी सुरक्षा में लेकर कानपुर पहुंची। विधायक को सीधे कोर्ट में पेश किया गया। सुरक्षा की दृष्टि से पीएसी बल को भी तैनात किया गया है।

वीसी के जरिये होगी पेशी
इरफान की कोर्ट में पेशी के दौरान कैंट विधायक हसन रुमी भी मौजूद रहें। उन्होंने बताया कि विधायक इरफान ने कोर्ट से गुहार लगाई कि इतने लंबे रास्ते में आने में भारी परेशानियों का सामना करना पड़ता है। इस पर कोर्ट ने कहा कि अगली बार से जो भी पेशी होगी वह वीडियो कांफ्रेंसिंग के जरिये होगी। विधायक हसन रुमी ने कहा कि हमे बाबा साहब भीमराव अंबेडकर के बनाये संविधान पर पूरा भरोसा है और विधायक इरफान को न्याय मिलेगा। इसके लिए ऊपर की अदालतों में अगर जाने की जरुरत पड़ी तो वहां पर भी जाया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें