लखनऊः पूरे प्रदेश में शीतलहर और कड़ाके की सर्दी ने परेशानी बढ़ा दी है। कई जिलों में रविवार और सोमवार को दिनभर सूरज नहीं निकला। जहां निकला भी, वहां दोपहर बाद और वह भी लुकाछिपी ही करता रहा। इससे लोगों को राहत नहीं मिली। मंगलवार की स्थिति यह है कि पूर्वांह्न साढ़े ग्यारह बजे तक लखनऊ का तापमान 7.6 डिग्री सेल्सियस रहा, जबकि झांसी का नौ डिग्री तक है।
ये भी पढ़ें..Kanjhawala Case: कंझावला मामले में बड़ा खुलासा, स्कूटी पर अकेली नहीं थी युवती, जानें और कौन था साथ..
भारतीय मौसम विभाग के क्षेत्रीय निदेशक जेपी गुप्ता का कहना है कि पहाड़ों में पड़ी बर्फ के कारण यह सर्दी बढ़ी है। इसे अभी जारी रहने की संभावना है। मौसम विभाग का अनुमान है कि इस बार सर्दियां लंबी तो नहीं पर रिकॉर्ड तोड़ने वाली जरूर हो सकती हैं। हालांकि दो दिन के बाद प्रदेश के कई जिलों में लोगों को कुछ राहत मिल सकती है। मौसम विभाग द्वारा मंगलवार को दी गयी जानकारी के अनुसार प्रदेश में न्यूनतम पारा कानपुर नगर का 3.6 डिग्री सेल्सियस रहा।
वहीं बरेली का न्यूनतम तापमान 4.9 डिग्री सेल्सियस रहा। पश्चिमी उत्तर प्रदेश में नजीबाबाद में 4 डिग्री और मुजफ्फरनगर में 5.2 डिग्री रहा। झांसी का न्यूनतम तापमान 7.2 डिग्री सेल्सियस तापमान रिकॉर्ड किया गया। वहीं अधिकतम तापमान सबसे ज्यादा बस्ती जिले का 19 डिग्री सेल्सियस रहा। अयोध्या में 5.5 और बाराबंकी में 6.6 डिग्री रहा। इसके अलावा वरिष्ठ मौसम विज्ञानी एचआर रंजन के मुताबिक, कानपुर और नजीबाबाद शीत लहर की चपेट में सर्वाधिक हैं। जबकि हमीरपुर, मेरठ, आगरा, अलीगढ़ आदि शहरों में ठंडे दिन ने लोगों को बेहाल कर जनजीवन को अस्तव्यस्त कर दिया। लखनऊ में न्यूनतम पारा 7.6 डिग्री तक पहुंचा।
वाराणसी की बात करें तो पिछले तीन दिनों से यहां का अधिकतम तापमान 15 डिग्री सेल्सियय के आसपास है। सोमवार को पूर्वांह 11.30 बजे अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 08 डिग्री सेल्सियस और आद्रता 83 फीसद दर्ज किया गया। घने कोहरे के चलते रात में ओस की बूंदें भी गिर रहीं हैं। मौसम विभाग ने संभावना जताई है कि अगले तीन-चार दिनों तक ऐसे ही मौसम रहने की संभावना है। उत्तर पश्चिमी हवाओं में नमी अधिक होने से गलन भी ज्यादा है। पछुआ ने गलन में इजाफा किया है। कड़ाके की सर्दी का असर अब लोगों की दिनचर्या पर देखने को मिल रहा है। गलन की वजह से बाजार रात नौ बजे के पहले ही बंद हो जा रहे है।
उधर सर्दी और घने कोहरे को देखते हुए वाराणसी के जिलाधिकारी एस राजलिंगम ने इंटरमीडिएट तक के सभी माध्यमों के स्कूलों को पांच जनवरी तक बंद रखने का निर्देश दिया हैं। जिलाधिकारी के निर्देश पर आंगनबाड़ी केंद्र भी बंद रहेगा। जिले के सभी प्राथमिक स्कूल, सीबीएसई बोर्ड, आईसीएसई बोर्ड और मदरसा बोर्ड पर भी जिलाधिकारी का आदेश लागू रहेगा। सर्दी और कोहरे से वायुयान और ट्रेन सेवा भी विलम्बित चल रही है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)