Tuesday, November 5, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
Homeफीचर्डPunjab: BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर, तलाशी अभियान जारी

Punjab: BSF ने पाकिस्तानी घुसपैठिए को किया ढेर, तलाशी अभियान जारी

नई दिल्लीः भारत-पाकिस्तान सीमा पर बीएसएफ को बड़ी सफलता मिली है। BSF ने पंजाब की अंतरराष्ट्रीय सीमा पर घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए एक पाकिस्तानी घुसपैठिए को ढेर कर दिया। जानकारी के मुताबिक पाक घुसपैठिया गुरदासपुर सेक्टर में हथियार के साथ भारतीय सीमा में प्रवेश करने की कोशिश कर रहा था। बीएसएफ की तरफ से ये जानकारी दी गयी है।

ये भी पढ़ें..Pele Funeral: दिग्गज फुटबॉलर पेले के अंतिम दर्शन को उमड़ी प्रशंसकों की भीड़, नम आंखों से दी विदाई

BSF के प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार सुबह लगभग 8.30 बजे, पंजाब के गुरदासपुर सेक्टर के बीओपी चन्ना के बीएसएफ जवानों ने फेंसिंग के आगे एक सशस्त्र पाक घुसपैठिए की संदिग्ध गतिविधि देखी, जो पाकिस्तान की ओर से फेंस की ओर आ रहा था। घुसपैठिये के हाथ में हथियार देख जवानों ने उसे चुनौती दी। नहीं रुकने पर बीएसएफ ने उसे मार गिराया। इसके बाद घटना की जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को दी गई है। फिलहाल आसपास के इलाके में सघन तलाशी अभियान चलाया जा रहा है।

गौरतलब है कि पड़ोसी देश पाकिस्तान अपनी नापाक हरकतों से बाज नहीं आ रहा है। यह पहली बार नहीं है जब वह इस तरह की कायराना हरकत की हो। वह आए दिन ऐसी हरकते करता रहता है और हमेशा असफल होता है। इससे एक दिन पहले पंजाब के सीमावर्ती इलाके में एक संदिग्ध पाकिस्तानी ड्रोन द्वारा भारतीय हवाई क्षेत्र के उल्लंघन की एक और घटना सामने आई थी। गुरदासपुर में कलामपुर सीमा चौकी पर बीएसएफ के जवानों ने एक पाकिस्तानी ड्रोन पर गोलीबारी की और उसे पाकिस्तान की ओर लौटने के लिए मजबूर किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें