Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशसागर : गांव में मिला अंग्रेजों के जमाने का बम, धमाके से...

सागर : गांव में मिला अंग्रेजों के जमाने का बम, धमाके से दहल उठे लोग

सागर: सागर जिले के बिलहरा पुलिस चौकी क्षेत्र के ग्राम अगरा के पास अंग्रेजों के जमाने का सौ साल पुराना बम बरामद हुआ, जिसे सोमवार दोपहर बम निरोधक दस्ते ने बड़ी ही कुशलता और सावधानी के ब्लास्ट कर नष्ट कर दिया। यह बम करीब 12 किलो ग्राम का यह बम इतना घातक था कि बम से करीब डेढ़ सौ मीटर तक जद में आने वाले शख्स की जान ले सकता था।

जानकारी के लिए बता दें कि रविवार की शाम को सागर के राजघाट इलाके में उस वक्त हडक़ंप मच गया जब अगरा गांव के पास एक बम होने की जानकारी ग्रामीणों को लगी। लोगों ने तुरंत ही थाना क्षेत्र की पुलिस और बीडीएस की टीम का इसकी जानकारी दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने बम को सुरक्षित उठाकर निर्जन स्थान में शिफ्ट किया। सोमवार की दोपहर बीडीएस की टीम ने मौके पर पहुंच कर बम को मैदानी एरिया में ब्लास्ट कर उसे नष्ट किया। विस्फोट के समय उसका धमाका देख और सुनकर ही इसके खतरनाक होने का अंदाता लगाया जा सकता है।

इस संबंध में बम निरोधक दस्ते के प्रभारी विनय तिवारी ने बताया कि काफी पुराना होने के कारण बम में जंग लग चुकी थी। बम पर 1920 लिखा दिखाई दे रहा था। यह बम सेना का बताया जा रहा है। इसका वजन 10 से 12 किलो ग्राम और एक फीट लंबाई और दो इंच गोलाई थी। सोमवार दोपहर 1.35 बजे बम निरोधक दस्ते के द्वारा उसे डिफ्यूज किया गया है।

यह भी पढ़ें-चिंताजनक: दिल्ली में सांस लेना हुआ दूभर, AIQ पहुंचा 356 के…

गौरतलब है कि सागर शहर के दक्षिण क्षेत्र में राजघाट, बम्होरी में सेना का फायरिंग रेंज है। जहां सेना युद्धाभ्यास करती है। अंग्रेजों के जमाने से ही महार रेजिमेंट का यह एरिया रहा है। यहां पर अक्सर अभ्यास के दौरान न फटने वाले बम मिलते रहते हैं। इन्हें ब्लाइंड बम कहते हैं। कई बार इन बमों के कारण हादसे भी हो चुके हैं।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें