Friday, October 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_img
HomeदेशCBI का चौंकाने वाला खुलासा, बीरभूम नरसंहार में अणुव्रत मंडल की संलिप्तता...

CBI का चौंकाने वाला खुलासा, बीरभूम नरसंहार में अणुव्रत मंडल की संलिप्तता की कही बात

कोलकाता: पश्चिम बंगाल के बहुचर्चित बीरभूम नरसंहार मामले की जांच कर रही केंद्रीय अन्वेषण ब्यूरो (सीबीआई) ने सोमवार को चौंकाने वाला खुलासा किया है। राज्य में मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार बीरभूम जिले के बाहुबली नेता अणुव्रत मंडल से आसनसोल जेल में जाकर बीरभूम नरसंहार के संबंध में पूछताछ की अनुमति की याचिका कलकत्ता हाईकोर्ट में लगाकर सीबीआई ने दावा किया है कि नरसंहार की घटना में भी अणुव्रत की भूमिका रही है। इस दावे के समर्थन में सीबीआई ने अणुव्रत के नंबर पर आए कॉल की डिटेल न्यायालय में सोमवार को पेश की है।

दावा किया गया है कि बीरभूम नरसंहार मामले में मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के निर्देश पर गिरफ्तार किए गए रामपुरहाट के स्थानीय तृणमूल अध्यक्ष और मास्टरमाइंड अनारुल इस्लाम ने वारदात से पहले और बाद में अणुव्रत मंडल को फोन किया था। कॉल लिस्ट के मुताबिक 21 मार्च की रात 8:50 बजे अनारुल के फोन से अणुव्रत मंडल को फोन किया गया था और बातचीत हुई थी। उसके बाद दूसरे दिन भी मंडल से अराबुल की बात हुई है। खास बात यह है कि इस वारदात के बाद अणुव्रत मंडल ने दावा किया था कि टीवी में शार्ट सर्किट की वजह से आग लगी होगी जिसके कारण लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें-पंचायत चुनाव से पहले ममता बनर्जी ने लॉन्च किया नया ऐप,…

उल्लेखनीय है कि पिछले साल 21 मार्च की रात रामपुरहाट के बगटुई गांव में तृणमूल नेता भादू शेख की हत्या के बाद उनके समर्थक 70 से 80 लोगों ने भादू के घर के पास मौजूद सड़क के दूसरी ओर स्थित 10 से 12 घरों में आग लगा दी थी जिसमें महिला और एक बच्चे समेत 10 लोग जिंदा जल गए थे। इस मामले में कोर्ट के आदेश पर सीबीआई जांच कर रही है। इधर अणुव्रत मंडल फिलहाल मवेशी तस्करी मामले में गिरफ्तार हैं और आसनसोल सेंट्रल जेल में बंद हैं। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) उन्हें दिल्ली ले जाकर पूछताछ की तैयारी में है। इस बीच केंद्रीय एजेंसी का यह नया खुलासा निश्चित तौर पर मंडल के लिए मुश्किल का सबब होने वाला है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें