Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डफीफा का फाइनल मैच देख शाहरुख को याद आया बचपन, मेसी की...

फीफा का फाइनल मैच देख शाहरुख को याद आया बचपन, मेसी की जमकर की तारीफ

मुंबईः अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुए फीफा वर्ल्ड कप को लेकर दुनियाभर में एक्साइटमेंट देखने को मिली। अर्जेंटीना की शानदार जीत ने मैसी के फैंस को झूमने पर मजबूर कर दिया। अर्जेंटीना और फ्रांस के बीच हुए इस फाइनल मुकाबले में किंग खान शाहरूख खान समेत बॉलीवुड के कई सितारे पहुंचे थे। वहीं इस फाइनल मैच को देखने के बाद बॉलीवुड के शहंशाह को अपना बचपन याद आ गया।

फीफा वर्ल्ड कप 2022 के फाइनल मैच देखने के बाद शाहरुख खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें उन्होंने अपने बचपन की याद ताजा करते हुए लिखा-हम अब तक के सबसे बेस्ट वर्ल्ड कप फाइनल मुकाबले में जी रहे हैं। मुझे अपनी मां के साथ एक छोटे से टीवी पर वर्ल्ड कप देखना याद आ रहा है….अब वैसा ही एक्साइटमेंट मेरे बच्चों के साथ है। मैस्सी आपका शुक्रिया हम लोगों को टैलेंट, हार्ड वर्क और सपनों में यकीन दिलाने के लिए। शाहरुख का यह पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है।

ये भी पढ़ें..मार्निंग वाॅक पर निकले वकील की गोली मारकर हत्या, हमलावरों की…

शाहरुख खान के अलावा इस फाइनल मुकाबले को देखने के लिए अभिनेत्री दीपिका पादुकोण भी पहुंची थी और उन्होंने ही फीफा वर्ल्ड कप ट्रॉफी का अनावरण भी किया। वहीं वर्ल्ड कप के क्लोजिंग सेरेमनी में नोरा ने स्टेज पर एक पावरपैक डांस परफॉर्मेंस भी दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें