राजगढ़: देहात ब्यावरा थाना क्षेत्र के विनायक नगर में पुराने विवाद को लेकर दो पक्ष आपस में भिड़ गए, विवाद बढ़ने पर दोनों पक्ष ने एक-दूसरे के साथ लाठी और दराती से मारपीट की। पुलिस ने सोमवार को दोनों पक्ष के सात लोगों के खिलाफ विभिन्न धाराओं में प्रकरण दर्ज किया।
थानाप्रभारी रामकुमार रघुवंशी के अनुसार विनायक नगर निवासी जगन्नाथसिंह (75) पुत्र माधौसिंह सुतार ने बताया कि पुराने विवाद को लेकर बीती शाम मौहल्ले के सतीश पुत्र मथुराप्रसाद यादव, उसके बेटे पीयूष और पत्नी लक्ष्मीबाई ने गालियां देते हुए दराता से मारपीट की, जिससे गहरा जख्म हो गया।
यह भी पढ़ें-CM शिवराज ने बलिदान दिवस पर रामप्रसाद ‘बिस्मिल’, अशफाकउल्ला खान और…
पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 324, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया। वहीं सतीश (40) पुत्र मथुराप्रसाद यादव ने बताया कि इसी बात को लेकर मौहल्ले के महेश पुत्र जगन्नाथ सुतार, उसके भाई जितेन्द्र, अशोक और कमलेश सुतार ने गाली-गलौंज करते हुए लाठी से मारपीट की। पुलिस ने आरोपितों के खिलाफ धारा 294, 323, 506 के तहत प्रकरण दर्ज किया।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)