हमीरपुर: केंद्रीय प्रायोजित योजना कृषि अभियांत्रिकी उपमिशन के तहत ट्रैक्टर, पॉवर वीडर, रोटावेटर, क्रॉप रीपर-कम-वाईंडर, मल्टी क्रॉप थ्रैशर और अन्य आधुनिक कृषि उपकरणों पर सब्सिडी के लिए अब ऑनलाइन आवेदन करना होगा। इन आधुनिक उपकरणों पर सब्सिडी के वितरण में पारदर्शिता लाने के लिए यह निर्णय लिया गया है।
सब्सिडी के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए किसानों को भारत सरकार के दिये गये वेब पोर्टल पर क्लिक करना होगा। इस पोर्टल पर आज से आवेदन शुरू हो जाएंगे। आप यहां दिये गए लिंक पर भी क्लिक करके कृषि उपकरणों पर सब्सिडी के लिए आवेदन कर सकते हैं।
ये भी पढ़ें..विधायकों के साथ राजस्थान पहुंचे मुख्यमंत्री, भारत जोड़ो यात्रा में हुए शामिल
पहले आओ, पहले पाओ के आधार पर मिलेगी सब्सिडी-
कृषि विभाग के उपनिदेशक डॉ. अतुल डोगरा ने जानकारी दी कि वित्त वर्ष 2022-23 में आधुनिक कृषि उपकरणों पर यह सब्सिडी अब पहले आओ, पहले पाओ आधार पर मिलेगी। इसके लिए किसानों को वेब पोर्टल- https://agrimachinery.nic.in/ पर ऑनलाइन आवेदन करना होगा। यह वेब पोर्टल 17 दिसंबर से सक्रिय हो जाएगा। ऑनलाइन आवेदन केवल वित्त वर्ष 2022-23 के लिए वैध होंगे। उपनिदेशक ने बताया कि जिन किसानों ने पहले कृषि विभाग में आवेदन किए हैं, वे आवेदन रद्द माने जाएंगे। इन किसानों को भी अब नए सिरे से ऑनलाइन आवेदन करने होंगे। डॉ. अतुल डोगरा ने बताया कि मशीनरी का आवंटन बजट की उपलब्धता एवं वरिष्ठता के अनुसार ही किया जाएगा।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)