Sunday, January 5, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeदिल्लीसिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को मिली 'Y'श्रेणी सुरक्षा,...

सिद्धू मूसेवाला हत्याकांड की जांच कर रहे पुलिसकर्मियों को मिली ‘Y’श्रेणी सुरक्षा, जानें वजह

मूसेवाला

नई दिल्लीः पंजाबी गायक सिद्धू मूसेवाला की हत्या के मामले की जांच कर रहे दिल्ली पुलिस के विशेष टीम को ‘वाई’ श्रेणी की सुरक्षा प्रदान की गई है। इस हत्याकांड की जांच दिल्ली पुलिस की एक स्पेशल सेल कर रही है। इस स्पेशल सेल के 12 अधिकारियों की भी सुरक्षा को देखते हुए दिल्ली पुलिस ने बड़ा फैसला लेते हुए उन्हें वाई श्रेणी की सुरक्षा दी है। बताया जा रहा है आतंकवादी हरविंदर सिंह रिंडा के सहयोगियों द्वारा सोशल मीडिया पर इन अधिकारियों को धमकी मिल रही थी जिसके बाद इन अधिकारियों को सुरक्षा दी गई।

ये भी पढ़ें..चीनी झड़प के मुद्दे पर चर्चा की मांग को लेकर संसद में जोरदार हंगामा, विपक्ष ने किया वॉकआउट

इन 12 अधिकारियों की बढ़ाई गई सुरक्षा

विशेष सीपी एचजीएस धालीवाल, डीसीपी स्पेशल सेल मनीषी चंद्रा, डीसीपी राजीव रंजन, एसीपी ललित नेगी, एसीपी हृदय भूषण, एसीपी वेद प्रकाश, एसीपी राहुल विक्रम,इंस्पेक्टर सुनील कुमार, इंस्पेक्टर रवींद्र जोशी, इंस्पेक्टर निशांत दहिया, इंस्पेक्टर विनोद कुमार, इंस्पेक्टर विक्रम दहिया इन सभी को अब वाई श्रेणी की सुरक्षा दी गई है। इसके अलावा कई अन्य पुलिसकर्मियों को भी सुरक्षा दी गई है। उनके साथ अब एक कमांडो हमेशा मौजूद रहेगा। दिल्ली पुलिस के प्रवक्ता सुमन नलवा ने घटनाक्रम की पुष्टि करते हुए कहा कि जिन पुलिसकर्मियों को सुरक्षा वो सुरक्षा 24 घंटे तैनात रहेगी।

बताया रहा है कि यह कदम पाकिस्तान स्थित गैंगस्टर से आतंकवादी बने हरविंदर रिंडा के सहयोगियों द्वारा सोशल मीडिया पर स्पेशल सेल के अधिकारियों को धमकी देने के बाद आया है। दरअसल पंजाबी सिंगर और रैपर सिद्धू मूसेवाला पर 29 मई को दिनदहाड़े अज्ञात हमलावरों ने अंधाधुंध 20 फायर कर हत्या कर दी थी। सिद्धू मूसेवाला की हत्या से ठीक एक दिन पहले ही पंजाब सरकार ने मूसेवाला समेत 424 लोगों की सुरक्षा को वापस लिया था। उससे पहले उनके साथ 8 से 10 गार्ड रहते थे। लेकिन सुरक्षा वापस लिए जाने के बाद जिस दिन उनपर हमला हुआ सिर्फ उन्हें एक गार्ड दिया गया था। मूसेवाला की हत्या की जिम्मेदारी लारेंस बिश्‍नोई ग्रुप ने ली थी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें