Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeपंजाबडीजीपी बोले, तरनतारन में सीमा पार से आए ग्रेनेड से थाने की...

डीजीपी बोले, तरनतारन में सीमा पार से आए ग्रेनेड से थाने की इमारत पर हुआ हमला

चंडीगढ़: पंजाब पुलिस महानिदेशक गौरव यादव ने कहा है कि तरनतारन जिले के सहराली पुलिस थाने पर हुआ रॉकेट लांचर हमला सेना के हथियार से किया गया है और यह हथियार सीमा पार से आया है।

डीजीपी शनिवार को घटनास्थल का दौरा करने के बाद पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। डीजीपी ने बताया कि पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है। कुछ लोगों को संदेह के आधार पर हिरासत में भी लिया गया है।

इस हमले में रॉकेट प्रोपेल्ड ग्रेनेड का इस्तेमाल किया गया है। आतंकियों के मंसूबों पर तब पानी फिर गया, जब उनके द्वारा फेंका गया ग्रेनेड फटा ही नहीं। जिस जगह पर ग्रेनेड गिरा है, उसे सील कर दिया गया है। डीजीपी ने बताया कि पाकिस्तान द्वारा लगातार ड्रोन घुसपैठ करके पंजाब में शांति भंग का प्रयास किया जा रहा है। डीजीपी ने कहा कि पड़ोसी देश बौखलाहट में है और ध्यान भटकाने के लिए रात में हमला करवा रहा है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें