Friday, December 13, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeपंजाबPunjab: तरनतारन में पुलिस थाने पर राॅकेट लाॅन्चर से हमला, खालिस्तानी संगठन...

Punjab: तरनतारन में पुलिस थाने पर राॅकेट लाॅन्चर से हमला, खालिस्तानी संगठन ने ली जिम्मेदारी

तरनतारनः पंजाब के तरनतारन जिले के थाना सरहाली के सांझ केंद्र पर रॉकेट लॉन्चर जैसा हथियार फेंककर हमला किया गया। इस हमले में कोई बड़ा नुकसान नहीं हुआ, लेकिन पुलिस स्टेशन की बिल्डिंग को क्षति पहुंची है। पुलिस थाने पर हुए इस हमले की जिम्मेदारी खालिस्तानी संगठन ने ली है। सरहाली थाना सीमावर्ती जिले में अमृतसर-बठिंडा राजमार्ग पर स्थित है। इसे आरपीजी अटैक माना जा रहा है। यह काफी शक्तिशाली होता है।

कहा यह जा रहा है कि यह प्रक्षेपास्त्र पहले कहीं और गिरा। उसके बाद डायवर्ट होकर पुलिस स्टेशन पर आया। मसलन पहले गेट या पिलर को लक्ष्य किया गया, उसके बाद यह बिल्डिंग की तरफ आया। प्रक्षेपास्त्र के टकराने से थाने का शीशे का दरवाजा टूट गया। सूचना मिलते ही स्थिति का मुआयना करने के लिए वरिष्ठ पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंचे। इसके बाद पूरे इलाके को सील कर दिया गया।

ये भी पढ़ें..15 दिसम्बर से किसान समर्थन मूल्य पर बेच सकेंगे कोदो, कुटकी…

गौरतलब है कि यह वही जगह है जहां पर कुख्यात गैंगस्टर हरविंदर सिंह उर्फ रिंदा का पैतृक घर है। खुफिया एजेंसियों ने इसकी पुष्टि की है। उल्लेखनीय है कि इससे पहले मई में मोहाली में स्थित पंजाब पुलिस के खुफिया मुख्यालय में रॉकेट से संचालित एक ग्रेनेड फेंका गया था।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें