यूपी में निवेश लाने में जुटी योगी सरकार, डिप्टी सीएम मैक्सिको में कर रहे रोड-शो

0
46

लखनऊः उत्तर प्रदेश की योगी आदित्यनाथ सरकार प्रदेश में निवेश लाने की कोशिश में जुटी हुई है। फरवरी में प्रस्तावित ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट में निवेशकों को बुलाने के लिए उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक शुक्रवार को मैक्सिको में रोड कर रहे हैं।

योगी सरकार-01 से लेकर अब तक तीन ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के बाद अब फरवरी में ग्लोबल इन्वेस्टर्स समिट का आयोजन करने जा रही है। इसमें देश के साथ ही दुनियाभर के निवेशक आएं, इसको लेकर सरकार विभिन्न देशों में रोड शो कर रही है। इसके लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ, दोनों उप मुख्यमंत्री समेत अन्य मंत्रियों के नेतृत्व में अलग-अलग देशों में टीमें जानी हैं।

ये भी पढ़ें..पब्लिक टाॅयलेट में मिला तीन साल के बच्चे का शव, कुकर्म…

इसी कड़ी में उप मुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक और मंत्री संजय निषाद की टीम मैक्सिको में शुक्रवार को रोड शो कर रही है। उनके साथ शासन के अफसरों की भी एक टीम गई हुई है। दूसरी तरफ औद्योगिक विकास मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी जर्मनी पहुंचे हैं। उनके साथ अपर मुख्य सचिव नवनीत सहगल भी हैं। सहगल ने फोटो ट्वीट कर यह जानकारी दी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)