Thursday, November 7, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशअपराधी रामकरण बैंयापुर की काली कमाई से बने अवैध निर्माणों को किया...

अपराधी रामकरण बैंयापुर की काली कमाई से बने अवैध निर्माणों को किया धराशायी

सोनीपत: उत्तर प्रदेश में योगी के बाद अब हरियाणा में मनोहर लाल का बुलडोजर चलद रहा है। नशा तस्करों और अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों द्वारा कब्जा की गई जमीन पर प्रशासनिक कार्रवाई करते हुए बुधवार को अवैध निर्माण धराशाई कर बदमाशों की कमर तोड़ी है। सोनीपत में गैंगस्टर रामकरण बैंयापुर की अवैध प्रॉपर्टी पर पीला पंजा चलाकर उसको धराशाई कर दिया गया।

हरियाणा के मुख्यमंत्री द्वारा दिए गए निर्देशों के बाद बदमाश और नशा तस्करों पर प्रशासन लगातार शिकंजा कसता जा रहा है। अवैध रूप से बनाई गई प्रॉपर्टी को धराशाई किया जा रहा है। बुधवार को सोनीपत के गांव बेयापुर में गैंगस्टर रामकरण द्वारा गांव में बनाई गई तीन दुकानों और उसकी प्रॉपर्टी को धराशाई कर दिया गया। रामकरण पर हत्या, हत्या प्रयास, अपहरण और लूट आदि से संबंधित दो दर्जन से ज्यादा अपराधिक मुकदमे दर्ज हैं । मौके पर भारी संख्या में मौजूद पुलिस बल व जिला योजनाकार विभाग अधिकारी देशराज की अगुवाई में अवैध बिल्डिंग को तोड़ दिया गया इस दौरान विभाग के अधिकारी देशराज ने बताया कि यहां गांव बैंय्यापुर में यह निर्माण अवैध रूप से किया गया था जिस से संबंधित विभाग द्वारा नोटिस भी दिए गए लेकिन इन्होंने कोई कदम नहीं उठाया अब प्रशासनिक कार्रवाई अमल में लाते हुए तीन दुकानों को धराशाही कर दिया गया है और प्रशासन की यह कार्रवाई अवैध निर्माण पर लगातार जारी रहेगी।

रामकरण के पिता गांव बैंय्यापुर सोनीपत निवासी रामफल मौके पर पहुंचे और उन्होंने बताया कि यह प्रॉपर्टी तो उन्होंने अपनी पत्नी के नाम पर खरीदी थी इसमें उनके बेटे रामकरण का कोई रोल नहीं है उन्होंने अपने बेटे रामकरण को बेदखल पहले से ही कर रखा है लेकिन आज उनकी इस प्रॉपर्टी को गिरा दिया गया यह प्रशासन का सही कदम नहीं है उन्होंने आरोप लगाया कि नोटिस भी नहीं दिया गया।

इससे पहले भी प्रशासन द्वारा खरखौदा, जठेड़ी, बड़वासनी और सोनीपत में भी अवैध निर्माणों को धरा शाही किया जा चुका है प्रशासन ने सख्ती बरतते हुए सख्त चेतावनी दी है कि अवैध निर्माण को किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इसलिए लोगों को अवैध प्रॉपर्टी खरीदने और उस पर निर्माण करने से बचना चाहिए। जिला पुलिस सोनीपत व जिला नगर योजनाकर देशराज ने कुख्यात अपराधी व दो दर्जन से भी अधिक मुकदमों में शामिल आरोपी रामकरण निवासी बैय्यांपुर जिला सोनीपत द्वारा अवैध वसूली कर बनाई गई दो दुकानों व हजार गज प्लॉट पर कार्रवाई करते हुए कुख्यात अपराधी पर कड़ा प्रहार किया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें