Friday, November 8, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeफीचर्डशादी से लौट रहे थे, हाईवे पर चढ़ते ही तेज रफ्तार ट्रक...

शादी से लौट रहे थे, हाईवे पर चढ़ते ही तेज रफ्तार ट्रक ने मारी टक्कर, 3 की मौत, 2 घायल

सड़क

जयपुर: जयपुर-कोटा नेशनल हाईवे-52 पर तेज रफ्तार ट्रक ने एक वैन को पीछे से टक्कर मार दी। हादसे में वैन के ड्राइवर समेत तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि दो लोग घायल हो गए। मृतक और घायल किसी परिचित के यहां शादी समारोह में शामिल होकर घर लौट रहे थे। इस दौरान देर रात को रास्ते में होटल पर चाय पीने रुके थे। यहां से रवाना होकर हाईवे पर चढ़े ही थे कि जयपुर की तरफ आए तेज रफ्तार ट्रक ने वैन को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसा टोंक जिले के मेहंदवास थाना क्षेत्र का है।

जानकारी के अनुसार टोंक निवासी राजेश ग्वाला (50), राजूलाल, दिनेश और प्रहलाद अपने किसी परिचित के यहां शादी में शामिल होने के लिए देवली गए थे। उन्होंने राकेश नायक (36) की वैन किराए पर ली थी। शादी समारोह में शामिल होने के बाद सभी लोग घर लौट रहे थे। इस दौरान रात करीब 1.30 बजे टोल से करीब आधा किलोमीटर पहले कोटा रोड पर घूम कर एक होटल पर चाय पीने रुके थे। चाय पीने के बाद सभी लोग रवाना हुए और हाईवे पर आने के बाद कट से टोंक की तरफ घूमने लगे। इस दौरान पीछे से आए ट्रक ने टक्कर मार दी। ट्रक के टक्कर से वैन के परखच्चे उड़ गए। हादसे के बाद होटल पर मौजूद लोग दौड़कर मौके पर पहुंचे।

यह भी पढ़ें-पशु तस्करी केस में ईडी की कार्रवाई, आरोपी सहगल की डेढ़…

मेहंदवास थाना प्रभारी देवेंद्र सिंह ने बताया कि रात करीब 1.30 पुलिस को सूचना मिली थी कि टोल के पास एक ट्रक और वैन की भिड़ंत हो गई है। इस पर पुलिस टीम मौके पर पहुंची और वैन में फंसे घायलों को बाहर निकालकर सआदत अस्पताल पहुंचाया, जहां डॉक्टर ने राजेश और राजू लाल को मृत घोषित कर दिया। हादसे में घायल 3 लोगों को जयपुर रेफर किया गया। इसमें घायल वैन ड्राइवर की रास्ते में मौत हो गई। पुलिस ने तीनों शव का पोस्टमॉर्टम करवाकर परिजनों को सौंप दिया है। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया है और ड्राइवर को पकड़ लिया है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें