लखनऊ: प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में आगामी मार्च माह से रोप-वे का निर्माण कार्य प्रारम्भ होगा। प्रदेश के मुख्य सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने वाराणसी रोपवे परियोजना को लेकर मंगलवार को एक समीक्षा बैठक कर इस आशय के निर्देश संबंधित अधिकारियों को दिये। समीक्षा बैठक में मुख्य सचिव ने अधिकारियों से कहा कि रोपवे परियोजना की समस्त औपचारिकताएं पूरी कराते हुए आगामी मार्च, 2023 कार्य शुरू करा दिया जाये। इस कार्य के लिए उन्होंने मण्डलायुक्त वाराणसी को नोडल अधिकारी नामित किया है।
ये भी पढ़ें..अलग राज्य की मांग पर कामतापुरी संगठनों ने रोकी ट्रेनों की…
मुख्य सचिव ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी के संसदीय क्षेत्र वाराणसी में विकास का एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। यह हर्ष की बात है कि पब्लिक ट्रांसपोर्ट के रूप में रोपवे सेवा शुरू करने वाला पहला भारतीय शहर बनने जा रहा है। दुनिया भर से बनारस आने वाले नागरिकों को अब भीड़भाड़ वाले इलाके कैंट स्टेशन से गोदौलिया तक के सफर के लिए रोपवे की सुविधा मिलेगी।
बैठक में बताया गया कि वाराणसी कैंट रेलवे स्टेशन से गोदौलिया चौक तक लगभग 3.850 किमी लंबे रोप-वे का निर्माण किया जायेगा। इसमें पांच स्टेशन-वाराणसी कैंट, विद्यापीठ, रथ यात्रा, गिरिजा घर, गोदौलिया चौक स्टेशन बनाये जायेंगे। इस परियोजना के निर्माण के लिये मेसर्स विश्व समुद्र इंजीनियरिंग प्राइवेट लिमिटेड का चयन किया गया है। यह कंपनी स्वीट्जरलैंड बेस्ड कपंनी के साथ मिलकर कार्य करेगी। समीक्षा बैठक में प्रमुख सचिव आवास नितिन रमेश गोकर्ण सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी तथा वीडियो कॉन्फ्रेन्सिंग के माध्यम से वाराणसी के मण्डलायुक्त तथा कंपनी के पदाधिकारीगण आदि उपस्थित रहे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)