Monday, December 23, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसपा विधायक सोलंकी पर कसा पुलिस का शिकंजा, हथियारों की शुरू हुई...

सपा विधायक सोलंकी पर कसा पुलिस का शिकंजा, हथियारों की शुरू हुई जांच

कानपुर: सीसामऊ विधानसभा सीट से समाजवादी पार्टी (सपा) विधायक इरफान सोलंकी और उनके परिवार पर पुलिस का शिकंजा कसता जा रहा है। इसी क्रम में पुलिस ने विधायक और उनके परिवार के लाइसेंसी हथियारों की जांच शुरू कर दी है।

जाजमऊ क्षेत्र में रहने वाली विधवा महिला बेबी नाज का घर जलाने के मामले में सपा विधायक और उनके भाई रिजवान सोलंकी इन दिनों पुलिस की न्यायिक हिरासत में जेल में हैं। जेल जाने से पहले विधायक फरार हो गया था और फर्जी आधार कार्ड के जरिये कई शहरों में रुका। इसके साथ ही दिल्ली से मुम्बई की हवाई यात्रा भी की। इस मामले में नौ लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज करते हुए मददगारों की धरपकड़ कर रही है। इसी कड़ी में अशरफ नाम से विधायक ने फर्जी आधार कार्ड के जरिये हवाई यात्रा की थी, उस अशरफ को पुलिस ने मंगलवार को जेल भेज दिया।

इसी बीच पुलिस ने अब विधायक और उसके परिजनों के लाइसेंसी हथियारों की जांच शुरूकर दी है। सपा विधायक इरफान सोलंकी के नाम तीन लाइसेंस है जो कानूनन सही नहीं है। पुलिस कमिश्नर बीपी जोगदंड ने बताया कि इरफान सोलंकी और उनके परिवार के हथियारों की जांच के आदेश दिए गए हैं, जांच के बाद जो भी रिपोर्ट आएगी, उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें