Wednesday, November 27, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeटॉप न्यूज़संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक,...

संसद के शीतकालीन सत्र को लेकर सरकार ने आज बुलाई सर्वदलीय बैठक, कल से शुरू होगा सत्र

winter session

नई दिल्लीः संसद का शीतकालीन सत्र (winter session) बुधवार 7 दिसम्बर से शुरू होने जा रहा है। इसके 29 दिसम्बर तक चलने की संभावना है। सत्र (winter session) के 23 दिनों के दौरान सदन की 17 बैठकें होंगी। सत्र के दौरान दोनों सदनों की कार्यवाही को सुचारु रूप से चलाने के लिए मंगलवार को बैठकें होने जा रही हैं। सत्र के दौरान सभी राजनीतिक दलों से सहयोग की अपील करने के लिए सरकार ने मंगलवार सुबह 11 बजे सर्वदलीय बैठक बुलाई है।

ये भी पढ़ें..डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक ने दिये निर्देश, कहा- दिल व सांस के रोगियों के उपचार को हों पुख्ता इंतजाम

सरकार की तरफ से केंद्रीय संसदीय कार्य मंत्री प्रल्हाद जोशी ने इस सर्वदलीय बैठक के लिए संसद के दोनों सदनों – लोक सभा और राज्य सभा में सभी राजनीतिक दलों के फ्लोर लीडर्स को आमंत्रित किया है। सर्वदलीय बैठक के दौरान सरकार की तरफ से सभी राजनीतिक दलों को विधायी एजेंडे की जानकारी देने के साथ-साथ उनसे सत्र के दौरान दोनों सदनों की कार्यवाही को सुचारू ढंग से चलाने के लिए सहयोग भी मांगा जाएगा। वहीं बैठक के दौरान विपक्षी राजनीतिक दल भी अपने-अपने एजेंडे को सरकार के सामने रख सकते हैं, जिन पर वो सत्र के दौरान चर्चा कराना चाहते हैं।

मंगलवार शाम को लोकसभा और राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक भी अलग-अलग बुलाई गई है, जिसमें संसद सत्र के एजेंडे और कामकाज को लेकर चर्चा होगी। लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला की अध्यक्षता में मंगलवार को लोक सभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की बैठक होगी। इस बैठक में संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान लोक सभा में होने वाले कामकाज को लेकर चर्चा होगी। चर्चा के बाद विधायी कामकाज और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर लोक सभा में चर्चा का दिन और समय निर्धारित किया जाएगा।

वहीं उपराष्ट्रपति एवं राज्य सभा सभापति जगदीप धनखड़ की अध्यक्षता में मंगलवार को ही राज्यसभा की बिजनेस एडवाइजरी कमेटी की भी बैठक होगी जिसमें संसद के शीतकालीन सत्र के दौरान राज्य सभा में होने वाले कामकाज को लेकर चर्चा होगी। चर्चा के बाद विधायी कामकाज और अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर राज्य सभा में चर्चा का दिन और समय निर्धारित किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें