Monday, December 30, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशव्यंजन द्वादशी पर ठाकुर जी को लगाया छप्पन भोग, भक्तों को बांटा...

व्यंजन द्वादशी पर ठाकुर जी को लगाया छप्पन भोग, भक्तों को बांटा प्रसाद

जयपुर: राजधानी जयपुर में रविवार को व्यंजन द्वादशी मनाई गई। शहर के मंदिरों में ठाकुर जी को छप्पन भोग अर्पित किए गए। देवस्थान विभाग की ओर से पहली बार प्रदेश के पांच मंदिरों में व्यंजन द्वादशी महोत्सव का आयोजन किया गया। जयपुर के सिर्फ ब्रजनिधि जी मंदिर में विभाग की ओर से छप्पन भोग की झांकी सजाई गई। इसके साथ ही प्रदेश के अन्य चार मंदिरों में भी छप्पन भोग झांकी सजाई गई।

देवस्थान मंत्री शकुंतला रावत ने बताया कि पहली बार विभाग ने व्यंजन द्वादशी पर प्रदेश के पांच प्रमुख मंदिरों में उत्सव मनाने की पहल की है। जयपुर के चांदनी चौक स्थित ब्रजनिधि मंदिर, जोधपुर स्थित रसिक बिहारी मंदिर नैयनी बाई, अलवर के मथुराधीश मंदिर, भरतपुर स्थित बिहारी जी मंदिर किला, उदयपुर स्थित जगदीश चौक जगदीश मंदिर में व्यंजन द्वादशी महोत्सव का आयोजन किया गया। मंदिरों में विशेष रोशनी की गई। वहीं ठाकुरजी को गर्म तासीर के पकवान सहित छप्पन भोग परोसे गए और शाम को भक्तों को प्रसादी बांटी गई।

ये भी पढ़ें..झारखंड में महिला विकास व सशक्तिकरण की हो रही अनदेखीः सुदेश महतो

गोविंददेव जी के व्यंजन द्वादशी उत्सव सोमवार को –

गोविंददेव जी मंदिर में सोमवार व्यंजन द्वादशी उत्सव का आयोजन होगा। ठाकुरजी को शारदीय व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा। मंदिर महंत अंजन कुमार गोस्वामी ने बताया कि मंदिर में सोमवार दोपहर 12 बजे से एक बजे तक व्यंजन द्वादशी की विशेष झांकी के दर्शन होंगे। इस दिन राजभोग झांकी नहीं होगी। पानो का दरीबा स्थित सरस निकुंज में शुक संप्रदाय पीठाधीश्वर अलबेली माधुरीशरण के सानिध्य में सोमवार को ठाकुर राधा सरस बिहारी सरकार को सकरे और अनसकरे व्यंजनों का भोग लगाया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें