मुंबईः ‘उदारियां’ की अभिनेत्री प्रियंका चाहर चौधरी और अंकित गुप्ता ने ‘बिग बॉस 16’ में बेस्ट फ्रेंड्स के तौर पर एंट्री की और उन्होंने शो में उस दोस्ती को बरकरार रखा। हालांकि, हाल ही में उनके बीच कुछ गंभीर मतभेद पैदा हो गए, जिस पर प्रियंका कन्फेशन रूम में टूट गईं।
#PriyAnkit ke iss jhagde mein ho raha hai Priyanka par asar, kya sab theek kar paayega Ankit iss baar? 🫣
— ColorsTV (@ColorsTV) November 29, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss@beingsalmankhan pic.twitter.com/RkTlJ2JrfG
बिग बॉस से कन्फेशन रूम में बात करते हुए उन्होंने कहा, मैं एक सिंपल लड़की हूं, जो शादी करना चाहती है, लेकिन अंकित के मामले में मैं ज्यादा इमोशनल हो रही हूं और कहीं गलत साबित हो रही हूं और मुझे डर है कि लोग बेवजह ऐसा सोचने लगेंगे। मैं दूसरों के साथ बहस करती रहती हूं। कई बार मुझे बहुत घृणा होती है। मुझे चिंता होती है कि मुझे काम मिलेगा या नहीं। शो में वह रोती हुई नजर आईं। हाल ही के एक एपिसोड में अंकित के साथ हुई जबरदस्त लड़ाई के बाद प्रियंका फूट-फूट कर रोती नजर आईं। उसने कहा कि वह उनके बीच चीजों को सुलझाना चाहती है। वे विस्तार से और एक दूसरे से बात करते समय हर चीज पर चर्चा करते हैं और मतभेदों को दूर करने की कोशिश करते हैं।
Priyanka ne ki soundarya se apne dil ki baat share, kya iss ghar mein aane se badh gaye hai #priyAnkit ke problems?😢
— ColorsTV (@ColorsTV) November 29, 2022
Dekhiye #BiggBoss16 Mon-Fri raat 10 baje aur Sat-Sun raat 9 baje, sirf #Colors par. Anytime on @justvoot#BB16 #BiggBoss@beingsalmankhan pic.twitter.com/sB3WRrxtg1
ये भी पढ़ें..शादी से पहले हंसिका-सोहेल की हल्दी-संगीत की तस्वीरें आयीं सामने, कपल…
शालिन भनोट ने बिग बॉस के सामने यह भी स्वीकार किया कि वह सबके सामने रो नहीं सकते क्योंकि घरवाले और दर्शक उन्हें कमजोर समझेंगे और लोग सोचते हैं कि वह खेल के लिए सब कुछ करते हैं लेकिन वास्तव में वह वही करते हैं जो उनका दिल कहता है। अर्चना गौतम को भी बिग बॉस के सामने यह कहते हुए रोते हुए देखा गया था कि वह शो में वह नहीं है जो वह बन गई है। ‘बिग बॉस 16’ कलर्स पर प्रसारित होता है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)