मुंबईः सोशल मीडिया पर इन दिनों दिवंगत गायिका लता मंगेशकर का गाया गाना ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ वायरल हो रहा है। साल 1954 में आई फिल्म नागिन का सुपरहिट ‘मेरा दिल ये पुकारे आजा’ गाना वैसे तो काफी पुराना है लेकिन इन दिनों इस गाने का जादू एक बार फिर से दर्शकों के साथ-साथ सेलेब्स के सर चढ़ कर बोल रहा है। हर कोई इस गाने की रील्स बना कर सोशल मीडिया पर साझा कर रहा है।
हाल ही में फिल्म अभिनेत्री कैटरीना कैफ ने भी इस गाने का रील बनाकर सोशल मीडिया पर फैंस के साथ साझा किया था। वहीं अब इस कड़ी में बॉलीवुड की ‘धक-धक गर्ल’ माधुरी दीक्षित का भी जुड़ गया है। हाल ही में माधुरी दीक्षित ने इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है।
ये भी पढ़ें..‘Ghani Syaani’ के टीजर में Shehnaaz Gill के कातिल लुक को…
इसके साथ उन्होंने लिखा है, मेरा दिल यह पुकारे आजा। वीडियो में माधुरी सिल्वर कलर की साड़ी पहनकर कमर लचकाती नजर आ रही है। सोशल मीडिया पर माधुरी का यह वीडियो वायरल हो रहा है। वहीं फैंस माधुरी के इस वीडियो पर जमकर प्रतिक्रिया दे रहे हैं। माधुरी दीक्षित सोशल मीडिया पर काफी सक्रिय रहती है और उनके फैन फ्लोइंग की संख्या लाखों में है।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)