IND vs BAN 1st ODI: बांग्लादेश ने टॉस जीतकर किया गेंदबाजी फैसला, ऋषभ पंत पूरी सीरीज से बाहर

40

ढाकाः भारत और बांग्लादेश के बीच वनडे सीरीज की शुरुआत आज से हो रही है। पहला मैच ढाका के शेर ए बांग्ला स्टेडियम खेला जा रहा है। बांग्लादेश के कप्तान लिटन दास ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। भारतीय टीम को पहले बैटिंग करने का न्योता मिला है। भारत की ओर से कुलदीप सेन को डेब्यू करने का मौका मिला है। वहीं ऋषभ पंत को मौका नहीं दिया गया है। वह मेडिकल टीम की सलाह पर पूरी सीरीज से बाहर हो गए हैं। जबकि केएल राहुल विकेटकीपिंग की जिम्मेदारी संभालेंगे।

ये भी पढ़ें..ऑस्ट्रेलियाई दिग्गज ब्रेट ली का बड़ा दावा, अकेले के दम पर भारत को वर्ल्ड कप जिता सकता है ये खिलाड़ी

बता दें कि भारतीय टीम सात साल बाद यहां वनडे सीरीज खेल रही है। भारतीय टीम में विराट-रोहित जैसे सीनियर खिलाड़ियों की वापसी हुई है और टीम इंडिया जीत के साथ सीरीज का आगाज करना चाहेगी। बांग्लादेश के खिलाफ यह वनडे सीरीज भारतीय टीम के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने जा रहा है। खासतौर पर कप्तान रोहित शर्मा, केएल राहुल और विराट कोहली पर सबकी निगाहें होंगी। ये तीनों ही प्लेयर्स हालिया समय में काफी स्ट्रगल करते दिखे थे।

भारत की प्लेइंग-11: रोहित शर्मा (कप्तान), शिखर धवन, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, केएल राहुल (विकेटकीपर), वॉशिंगटन सुंदर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, मोहम्मद सिराज, कुलदीप सेन।

बांग्लादेश (प्लेइंग इलेवन): लिटन दास (कप्तान), अनामुल हक, नजमुल हुसैन शंटो, शाकिब अल हसन, मुशफिकुर रहीम (विकेटकीपर), महमूदुल्लाह, अफीफ हुसैन, मेहदी हसन मिराज, हसन महमूद, मुस्तफिजुर रहमान, इबादत हुसैन।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)