Friday, December 20, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeछत्तीसगढ़ढाई लाख लोगों की मलेरिया की होगी जांच, स्वास्थ्य विभाग ने बनाई...

ढाई लाख लोगों की मलेरिया की होगी जांच, स्वास्थ्य विभाग ने बनाई टीम

डेंगू

सुकमा: मलेरिया मुक्त सुकमा बनाने का अभियान के तहत सातवें चरण में स्वास्थ्य विभाग द्वारा 782 दल के सदस्य जिले भर में लगभग 2.6 लाख से अधिक लोगों की मलेरिया जांच की जाएगी। मलेरिया पॉजिटिव पाए जाने पर उन्हें त्वरित इलाज भी मुहैया कार्य जायेगी। अभियान के दौरान किट टेस्ट में पॉजिटिव पाए गए मरीजों की लगातार मॉनिटरिंग होगी और उन्हें पुन: जांचा जायेगा। मलेरिया मुक्त छत्तीसगढ़ अभियान में धुर नक्सल प्रभावित ग्राम सिलगेर में स्वास्थ्य विभाग ने ग्रामीणों की मलेरिया जांच की।

ये भी पढ़ें..सपा विधायक इरफान, भाई रिजवान 14 दिन की न्यायिक हिरासत में…

सीएमएचओ डॉ. महेश शांडिल्य ने बताया कि पहुंच विहीन क्षेत्र होने के कारण सिलगेर पहुंचे में बाधाएं तो रहीं, लेकिन जिलेवासियों तक स्वास्थ्य सुविधाओं सुनिश्चित करने के लिया प्रशासन और स्वास्थ्य विभाग संकल्पित है। ग्रामीणों ने भी मलेरिया जांच करवाने में हमारा पूरा सहयोग किया। उन्होंने बताया कि सिलगेर में उप स्वास्थ्य केंद्र का निर्माण करवाया गया है, जिसका संचालन भी शीघ्र ही प्रारंभ हो जायेगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें