Monday, December 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यकरियरSarkari Naukri: स्वास्थ्य विभाग में 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती,...

Sarkari Naukri: स्वास्थ्य विभाग में 12वीं पास के लिए निकली बंपर भर्ती, जल्द करें आवेदन

जयपुरः राजस्थान स्वास्थ्य विभाग में 3,114 पदों पर वैकेंसी (recruitment) निकली है। इनमें महिला स्वास्थ्य कार्यकर्ता (एएनएम) के 1155, सहायक रेडियोग्राफर के 1015 और लैब टेक्नीशियन के 1044 पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके लिए 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकेंगे। विभाग द्वारा 15 दिसम्बर की शाम भर्ती का विस्तृत नोटिफिकेशन जारी किया जाएगा। इसके आधार पर आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी।

ये भी पढ़ें..कंप्यूटर ट्रेनिंग में उत्तराखंड के बच्चों की पहली पसंद बना GICT इंस्टीट्यूट, 16 छात्रों का अडानी ग्रुप में हुआ चयन

राजस्थान नर्सिंग ऑफिसर और फार्मेसिस्ट के 3114 पदों पर 18 से 40 साल तक की उम्र के उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। जबकि, आरक्षित श्रेणी के उम्मीदवारों को अधिकतम आयु सीमा में छूट मिलेगी। उम्मीदवारों की आयु सीमा की गणना एक जनवरी 2023 को आधार मानकर की जाएगी। राजस्थान में लंबे समय बाद निकली नर्सिंग ऑफिसर और फार्मासिस्ट भर्ती (recruitment) प्रक्रिया में रिटन टेस्ट के आधार पर उम्मीदवारों को शॉर्ट लिस्ट किया जाएगा। ऐसे में रिटन टेस्ट क्लियर करने वाले उम्मीदवारों को डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन के लिए बुलाया जाएगा। इसके बाद उम्मीदवारों को मेरिट के आधार पर पोस्टिंग दी जाएगी।

उम्मीदवार भर्ती प्रक्रिया में राजस्थान स्वस्थ परिवार कल्याण संसथान की ऑफिशियल वेबसाइट sihfwrajasthan पर जाकर ऑनलाइन अप्लाई कर सकते हैं। ऐसे में उम्मीदवार को सबसे पहले sihfwrajasthan पर क्लिक करना होगा। इसके बाद भर्ती के लिए एप्लीकेशन फॉर्म ओपन हो जाएगा। इसमें पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरने के बाद मांगें गए सभी डॉक्यूमेंट अपलोड कर देने हैं। आवेदन फॉर्म भरने के बाद उम्मीदवार को अपनी कैटेगरी के अनुसार ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करना होगा। वहीं फीस जमा करने के साथ ही एप्लीकेशन फॉर्म को सबमिट कर देना है। एप्लीकेशन फॉर्म सबमिट हो जाने के बाद भविष्य के लिए उसका प्रिंट-आउट निकाल सकते है।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें