Monday, November 18, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशसीएम योगी ने पीतल नगरी को दी 424 करोड़ की परियोजनाओं की...

सीएम योगी ने पीतल नगरी को दी 424 करोड़ की परियोजनाओं की सौगात, विपक्ष पर किया करारा प्रहार

मुरादाबादः मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मुरादाबाद में 424 करोड़ की 30 परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण किया। उन्होंने लाभार्थियों को आवास योजना की चाबी, चेक और स्मार्टफोन का वितरण भी किया। इस अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मिलने वाली किसी भी बुनियादी सुविधा को आगे बढ़ाने का कार्य नहीं किया। केंद्र सरकार की लोक कल्याण की योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने के बीच में हमेशा बैरियर का काम किया। मुरादाबाद में दिल्ली रोड सर्किट हाऊस के पीछे आयोजित प्रबुद्ध वर्ग सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि मुरादाबाद के कारीगरों और हस्तशिल्पियों ने अपने हुनर के माध्यम से वैश्विक मंच पर अपनी प्रतिष्ठा बढ़ाई है। अपनी उस पहचान के माध्यम से न केवल प्रदेश की बल्कि देश की भी एक पहचान बनाई है। सीएम ने कहा कि आज उसी का परिणाम है कि घरेलू मार्केट हो या दुनिया के किसी भी मार्केट में 25 हजार करोड़ रुपये से अधिक का प्रोडक्ट केवल मुरादाबाद का होता है। यह एक बड़ी उपलब्धि है। वास्तव में यह एक सकारात्मक संदेश है। ऐसे में सरकार द्वारा थोड़ी सा भी प्रोत्साहन मिल जाए तो वह पूरी दुनिया में छाने की सामर्थ्य रखते हैं।

उन्होंने कहा कि पिछली भ्रष्ट सरकारों के कारण एक समय पीतल उद्योग बंदी के कगार पर पहुंच गया था। आज हमारी सरकार में पीतल उद्योग को बढ़ावा देने के लिए पीएनजी और सीएनजी से भट्ठियां चलाई जा रही हैं। विभिन्न जनपदों में एक्सपोर्ट प्रमोशन का कार्य हो रहा है। आज उप्र में निवेश का अच्छा वातावरण है। सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जब हम नगरीय जीवन जीते हैं तो प्लाॅट लेते हैं, मकान लेते हैं और जीवन जीना शुरू करते हैं। नगरीय क्षेत्रों में बहुत सी समस्याओं का हमें सामना करना पड़ता हैं और बहुत सी सुविधाओं से हम वंचित रहते है। जिसके कारण नगरीय जीवन चुनौती बन चुका था। नारकीय हो चुका था। योगी आदित्यनाथ ने आगे कहा कि इन समस्याओं को खत्म करने करने के लिए वर्ष 2014 में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश स्मार्ट सिटी योजना की घोषणा की थी जिसमें 10 नगरों को स्मार्ट सिटी मिशन के तहत और 60 नगरों को अमृत योजना के तहत विकसित करने की घोषणा की थी। जिसके तहत जनता की बुनियादी सेवाओं को तेजी के साथ आगे बढ़ाया जा सके। लेकिन प्रारंभ के ढाई वर्ष में उत्तर प्रदेश में तत्कालीन समाजवादी पार्टी की सरकार थी। सपा सरकार ने स्मार्ट सिटी मिशन के तहत मिलने वाली किसी भी बुनियादी सुविधाओं को आगे बढ़ाने का कार्य नहीं किया। कोई भी सुविधा जनता को नहीं दी गई।

ये भी पढ़ें..Jharkhand: महागठबंधन सरकार की तीसरी वर्षगांठ पर निकलेगी आशीर्वाद जोहार यात्रा

मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि समाजवादी पार्टी की सरकार ने केंद्र सरकार की लोक कल्याण की योजनाओं को जनमानस तक पहुंचाने के बीच में हमेशा बैरियर का काम किया, लेकिन विगत साढ़े पांच वर्ष में डबल इंजन की सरकार ने जो कार्य किया है,उसके परिणाम आज देखने को मिल रहे हैं। अकेले मुरादाबाद नगर के अंदर आज 424 करोड़ की परियोजनाओं का शिलान्यास व लोकार्पण इसका जीता-जागता उदाहरण है। मुख्यमंत्री योगी ने कहा कि आईसीसीसी इंट्रीग्रेटेड कमांडिंग कंट्रोल सिस्टम के तहत अब पूरा मुरादाबाद सीसीटीवी कैमरों से लैस हो जाएगा। धीरे-धीरे यह सभी नगरों में चालू हो जाएगा। उन्होंने कहा कि आईसीसीसी चालू होने के बाद अपराध अब कैमरे में कैद हो जाएगा और कोई भी अपराधी बच नहीं पाएगा। एक चौराहे पर अपराधी घटना करेगा और अगले चौराहे पर पकड़ा जाएगा। इसके माध्यम से ट्रैफिक भी कंट्रोल होगा। यह कार्य पहले भी हो सकते थे, नहीं हुए हैं। उन्होंने कहा कि अकेले मुरादाबाद में 37 हजार से अधिक गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिल चुके हैं। इन गरीबों को पहले भी आवास मिल सकते थे। पूरे उत्तर प्रदेश में 45 लाख गरीबों को प्रधानमंत्री आवास योजना और मुख्यमंत्री आवास योजना के तहत मकान मिल चुके हैं। पूरे उप्र में ग्रामीण क्षेत्र में 2 करोड़ 61 लाख लोगों को और 10 लाख लोगों को शहरी क्षेत्र में शौचालय मिल चुके हैं। पीएम स्वनिधि योजना के तहत रेहड़ी पटरी व्यवसायियों को मजबूत करने का काम भाजपा सरकार ने किया।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें