Saturday, November 16, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeखेलश्रीलंका ने अफगानिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, जादरान की पारी पर...

श्रीलंका ने अफगानिस्तान के जबड़े से छीनी जीत, जादरान की पारी पर भारी पड़ा असलंका का छक्का

पल्लेकेलेः श्रीलंका और अफगानिस्तान के बीच तीन मैचों की वनडे सीरीज 1-1 से ड्रा रही। तीसरे और आखिरी वनडे मैच में श्रीलंका ने अफगानिस्तान पर 4 विकेट से रोमांचक जीत दर्ज की। इसी के साथ ही श्रीलंका भारत में अगले साल होने वाले आईसीसी क्रिकेट विश्व कप के लिए क्वालीफाई करने की अपनी संभावना बढ़ा दी है।

ये भी पढ़ें..जयमाला के दौरान दूल्हे ने किया ‘KISS’, भड़की दुल्हन ने शादी से किया इनकार

इससे पहले टॉस जीतकर बल्लेबाजी करने उतरी अफगानिस्तान की शुरुआत खराब रही। गुरबाज का जल्दी विकेट गिरने के बाद भी इब्राहिम ने एक छोर संभाले रखा। नजीबुल्लाह (77 रन) के साथ मिलकर टीम को मजबूती दिलाई। दोनों ने तेजी से रन बनाते हुए स्कोर को 300 रन तक के करीब लेकर गए। अफगानिस्तान टीम ने अपना तीसरा हाई स्कोर बनाया तो वहीं इब्राहिम ने 165 रनों की शानदार पारी खेली। श्रीलंका की तरफ से रजिथा ने तीन विकेट चटकाए।

श्रीलंका ने अफगानिस्तान द्वारा मिले 313 रन लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा कर लिया जबकि दो गेंद फेंकी जानी शेष थीं। चरिथ असलंका ने श्रीलंका के लिए नाबाद 83 रन की पारी खेली। 43.1 ओवर के बाद श्रीलंका 249/6 था। ऐसे में असलंका और डुनिथ वेललेज ने शानदार पारी खेली। उन्होंने फारूकी और गुलबदीन नायब के ओवरों में तेजी से रन बटोरे। असलंका ने 72 गेंदों पर नाबाद 83 रनों की शानदार पारी खेली तो वहीं वेललेज ने नाबाद 31 रन बनाए। इस जीत के साथ सीरीज 1-1 से बार हो गई। पहला मैच जहां अफगानिस्तान ने जीता था। वहीं दूसरा मैच बारिश के चलते रद्द हो गया रहा था।

यह पुरुषों के एकदिवसीय क्रिकेट में श्रीलंका का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज था और 2017 में द ओवल में चैम्पियंस ट्रॉफी में भारत के 321/6 के ऊंचे स्कोर का सफल पीछा करने के बाद से उन्होंने अपना सर्वश्रेष्ठ हासिल किया है। आईसीसी के अनुसार, इस जीत से श्रीलंका को आईसीसी मेन्स क्रिकेट विश्वकप सुपर लीग स्टैंडिंग पर शीर्ष-आठ के आसपास रहने में मदद मिली। जीत से 10 अंकों का मतलब है कि श्रीलंका के अब मौजूदा सुपर लीग स्टैंडिंग पर कुल 77 अंक हैं और दासुन शनाका की टीम अपने बाकी तीन मैचों में से कम से कम दो मैच जीतकर आठवें स्थान पर मौजूद वेस्टइंडीज से आगे निकल सकती है। श्रीलंका के लिए वे मैच मार्च में होंगे, शेष तीन मुकाबलों को न्यूजीलैंड के खिलाफ बाहर आयोजित किया जाएगा।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें