Tuesday, December 31, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमपत्नी निकली कातिल, कैंची से पति को उतारा मौत के घाट

पत्नी निकली कातिल, कैंची से पति को उतारा मौत के घाट

रायपुरः छत्तीसगढ़ के महासमुंद में हुई रामकुमार दीवान की हत्या के मामले पर से पर्दा उठाने में पुलिस को कामयाबी मिली है। रामकुमार की हत्या किसी और ने नहीं बल्कि पत्नी ने कैंची से की थी। पुलिस अधीक्षक भोजराम पटेल ने बताया है कि थाना खल्लारी अंतर्गत ग्राम तमोरा में हुए रामकुमार दीवान की हत्या की आरोपी उसकी पत्नी भुनेश्वरी दीवान ही निकली है। उसने रामकुमार के शरीर पर कैंची से कई प्रहार किए थे, जिसके चलते की मौत हो गई थी। वहीं भुनेश्वरी ने अपने दोष को छुपाने झूठी कहानी रची थी।

यह घटना 25 सितंबर की है, जब रामकुमार के शरीर के कई स्थानों से रक्त का रिसाव हो रहा था। उसकी पत्नी भूनेश्वरी ने परिचितों को बताया कि उसके पति रामकुमार की तबियत बेहद खराब है, उसका शरीर अपने आप फट रहा है और खून निकल रहा। जब परिचित पहुंचे तो रामकुमार घर के आंगन में बिछे बिस्तर पर लहुलुहान पड़ा था। रामकुमार के बाएं गाल, सीने, हाथ की कलाई, भुजा और हथेली में चोटें आई थीं।

ये भी पढ़ें..कमलदेव गिरि हत्याकांडः प्रदर्शनकारियों ने बस स्टैंड पर फूंका टायर, चाईबासा…

रामकुमार को परिजन जिला अस्पताल महासमुंद ले गए, जहां उसकी मौत हो गई। चिकित्सकों ने बताया कि किसी धारदार हथियार से रामकुमार के पूरे शरीर पर वार किया गया है। पुलिस ने मामला दर्ज कर कई टीमें बनाईं और सभी टीम ने अलग-अलग क्षेत्रों में सीसीटीवी फुटेज की जांच की और साइबर सेल की तकनीकि सहायता से अज्ञात आरोपी के बारे में जानकारी एकत्र करना शुरू किया। रामकुमार के मृत्यु के संबंध पत्नी से पूछताछ करने पर उसने शरीर के फटने से मृत्यु होना बताया। पत्नी की बातों पर शक होने से उससे सख्ती से पूछताछ की गई तो पत्नी ने अपना जुर्म स्वीकार कर लिया।

भूनेश्वरी ने बताया कि उसकी आठ महीने की बेटी है और जब से रामकुमार से उसकी शादी हुई थी, तब से ही दोनों में झगड़े होते थे। घटना वाली रात दोनों के बीच आपस में फिर बहस और झड़प हुई, जिस पर भूनेश्वरी ने कैंची से रामकुमार के शरीर पर हमला कर उसे मार डाला। कैंची को धोकर वापस कमरे में छुपाकर रख दिया, ताकि किसी को भी शक न हो और पूरी घटना की झूठी कहानी बनाकर सभी को बताती रही। पुलिस ने घटना में प्रयुक्त कैंची को जब्त कर आरोपी भूनेश्वरी को गिरफ्तार किया और धारा 302 के तहत प्रकरण दर्ज किया है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें