Wednesday, December 25, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशदिल्ली जाने वाले यूपी-बिहार के यात्रियों के लिए गुड न्यूज, रविवार को...

दिल्ली जाने वाले यूपी-बिहार के यात्रियों के लिए गुड न्यूज, रविवार को चलेगी दरभंगा-आनंद विहार स्पेशल ट्रेन

train

लखनऊः रेलवे प्रशासन यात्रियों की मांग पर 05527 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन 13 नवम्बर (रविवार) को करेगा। इससे दिल्ली जाने वाले उत्तर प्रदेश और बिहार के यात्रियों को राहत मिलेगी। पूर्वोत्तर रेलवे के मुख्य जनसम्पर्क अधिकारी पंकज कुमार ने शनिवार को बताया कि यात्रियों की मांग पर 05527 दरभंगा-आनंद विहार टर्मिनस स्पेशल ट्रेन का संचालन 13 नवम्बर (रविवार) को किया जाएगा।

यह स्पेशल ट्रेन दरभंगा स्टेशन से रविवार दोपहर 01.15 बजे प्रस्थान कर 1,063 किलोमीटर की दूरी तय करके दूसरे दिन आनंद विहार टर्मिनस पर दोपहर 01 बजे पहुंचेगी। इसी तरह से वापसी में 05528 आनंद विहार टर्मिनस-दरभंगा स्पेशल ट्रेन का संचालन 14 नवम्बर (सोमवार) को किया जाएगा।

ये भी पढ़ें..दर्दनाक : आंगन में खेल रहे दो सगे भाईयों को जहरीली…

यह स्पेशल ट्रेन आनंद विहार टर्मिनस से सोमवार अपराह्न 03.30 बजे प्रस्थान कर दूसरे दिन 1,063 किलोमीटर की दूरी तय करके शाम 03.45 बजे दरभंगा स्टेशन पर पहुंचेगी। ट्रेन का ठहराव अप-डाउन दोनों तरफ जानकीपुर रोड, सीतामढ़ी, बैरगनिया, रक्सौल, नरकटियागंज, गोरखपुर, बस्ती, गोंडा, सीतापुर, मुरादाबाद और गाजियाबाद स्टेशन पर होगा।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें