लखनऊ: कानपुर से लखनऊ के लिए रोडवेज बस से आ रही दो लड़कियां सरबजीत कौर, तरबजीत कौर और एक अन्य लड़की को बरेली से सकुशल बरामद कर लिया गया है। दो लड़कियां सगी बहनें और एक लड़की कानपुर की रहने वाली है। पुलिस ने आज तीनों को उनके परिवार को सुपुर्द किया है।
डीसीपी मध्य अपर्णा रजत कौशिक ने बताया कि दोनों लड़कियों के पिता प्रितपाल सिंह ने गुरुवार को कृष्णानगर थाना में मुकदमा दर्ज कराया था। वहीं, एक लड़की की गुमशुदगी कानपुर पुलिस में दर्ज हुई थी। बेटियों उन्नाव जिले में गुमशुदगी के मामले में गुरुवार को उनके परिजन और समर्थकों ने कृष्णा नगर थाने का घेराव किया था। मामले को संज्ञान में लेकर पांच टीमों का गठन करके जनपद गाजीपुर, कानपुर, आगरा और बरेली के लिए रवाना किया गया। चौबीस घंटे के भीतर दोनों को बहनों को उनकी कानपुर वाली दोस्त के साथ सकुशल बरामद कर लिया है।
ये भी पढ़ें..मनरेगा मजदूरी मिलने पर देरी होने पर मिलेगा मुआवजा, चिन्हित होंगे…
लड़कियों ने बताया कि वे दोनों अपनी सहेली के साथ जब कानपुर से लखनऊ आ रहे थे तो इस बीच पापा का फोन आया। उन्होंने दोनों को फोन पर ही फटकार लगा दी, जिससे नाराज होकर वह अपनी मौसी के घर अमृतसर जाने का मन बना लिया। बरेली पहुंचने पर ट्रेन लेट होने की वजह से वह फिनिक्स मॉल घूमने चली गई। उनके साथ कोई अप्रिय घटना नहीं हुई है। वहीं, सकुशल बेटियों को पाकर पिता ने पुलिस का आभार प्रकट किया है।
अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…