भिवानीः हरियाणा में अध्यापक बनने के लिए जरूरी हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा का आयोजन हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड द्वारा 3 व 4 दिसम्बर को करवाया जा रहा है, जिसके लिए अभ्यार्थियों से ऑनलाइन आवेदन मांगे गए थे, लेकिन कुछ अभ्यार्थियों के आवेदन तय मानक अनुसार नहीं पाए गए थे, ऐसे अभ्यार्थियों की गलती ठीक करने के लिए शिक्षा बोर्ड द्वारा एक ओर अवसर दिया गया है।
ये भी पढ़ें..IND vs NZ: टी20 वर्ल्ड कप के बाद टीम इंडिया में बड़ा बदलाव ! द्रविड़ की जगह लक्ष्मण होंगे कोच
हरियाणा विद्यालय शिक्षा बोर्ड के अध्यक्ष डॉ. वीपी यादव एवं सचिव कृष्ण कुमार ने बताया कि हरियाणा अध्यापक पात्रता परीक्षा-2022 का आयोजन 3 व 4 दिसम्बर को करवाया जा रहा है। इस पात्रता परीक्षा के लिए जिन अभ्यर्थियों द्वारा ऑनलाइन आवेदन किया गया था, उनमें से कुछ अभ्यर्थियों के फोटो, हस्ताक्षर या अंगूठे के निशान स्पष्ट तथा तय मानक अनुसार नहीं पाए गए हैं, ऐसे सभी अभ्यर्थियों की सूची बोर्ड की वैबसाइट डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट बीएसईएच डॉट ओआरजी डॉट इन पर है।
उन्होंने बताया कि सूची में दर्शाए गए अभ्यर्थियों को त्रुटि का समाधान करवाने के लिए बोर्ड वेबसाइट पर दिए गए लिंक के माध्यम से 11 से 15 नवम्बर तक का अवसर दिया गया है। अभ्यर्थी तय मानक अनुसार दी गई समय सीमा में अपनी त्रुटि ठीक कर अपलोड कर सकते है। उन्होंने बताया कि त्रुटि का समाधान न करवाए जाने पर इन अभ्यर्थियों के प्रवेश-पत्र जारी नहीं किए जाएंगे । शिक्षा बोर्ड के चेयरमैन वीपी यादव ने बताया कि सरकार की तरफ से निर्देश मिलने के बाद दोनों तिथियां तय की गई हैं। इस परीक्षा में प्रदेश के 3 लाख पांच हजार 717 परीक्षार्थी शामिल होंगे।
(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)