Monday, January 6, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
HomeखेलPAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने रखा 153 रनों का...

PAK vs NZ: न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के सामने रखा 153 रनों का लक्ष्य, डेरेल मिचेल ने जड़ा अर्धशतक

सिडनीः टी20 वर्ल्ड कप 2022 का पहला सेमीफाइनल मुकाबला न्यूजीलैंड और पाकिस्तान के बीच सिडनी में खेला जा रहा है। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए न्यूजीलैंड नेपाकिस्तान के सामने 4 विकेट खोकर 152 रन का स्कोर खड़ा किया है। न्यूजीलैंड की ओर से केन विलियमसन ने 46 और डेरिल मिचेल 53 रन की पारी खेली। पाकिस्तान को फाइनल में पहुंच के लिए 153 रन बनाने होंगे। पाकिस्तान की ओर से शाहीन अफरीदी को दो और मोहम्मद नवाज को एक विकेट मिला।

ये भी पढ़ें..येरवड़ा जेल में कैदियों के दो गुटों के बीच मारपीट, पुलिसकर्मी जख्मी

हालांकि टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी न्यूजीलैंड की शुरुआत अच्छी नहीं रही। पाकिस्तान के तेज गेंदबाज शाहीन अफरीदी ने पहले ओवर की तीसरी ही गेंद पर न्यूजीलैंड के विस्फोटक बल्लेबाज फिन एलन को पवेलियन भेज दिया। यहां से डेवान कॉनवे और केन विलियमसन न्यूजीलैंड को 38 रन तक लाए ही थे कि कॉनवे (21) रन आउट हो गए। शादाब खान के डायरेक्ट थ्रो ने बल्लेबाज को पवेलियन भेज दिया।

इसके बाद बल्लेबाज करने आए टी20 वर्ल्ड कप में न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले ग्लेन फिलिप्स (6) भी कुछ खास नहीं कर पाए और मोहम्मद नवाज की गेंद पर कॉटन बोल्ड हो गए। न्यूजीलैंड वे 8 ओवर में 49 रन पर अपने 3 विकेट खो चुकी थी । यहां से केन विलियमसन और डेरिल मिचेल न्यूजीलैंड की पारी को पटरी पर लेकर आई। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 50 गेंद पर 68 रनों की साझेदारी की। लेकिन तभी 17वें ओवर की दूसरी गेंद पर न्यूजीलैंड को चौथा झटका लगा। कप्तान केन विलियमसन 42 गेंद पर 46 रन बनाकर पवेलियन लौट गए।

इससे पहले न्यूजीलैंड ने पाकिस्तान के खिलाफ टी20 विश्व कप के पहले सेमीफाइनल में बुधवार को टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया। न्यूजीलैंड और पाकिस्तान टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

दोनों टीमें इस प्रकार है:

न्यूजीलैंड : फिन ऐलेन, डेवन कॉन्वे (कीपर), केन विलियमसन (कप्तान), ग्लेन फिलिप्स, डैरिल मिचेल, जिमी नीशम, मिचेल सैंटनर, टिम साउदी, ईश सोढ़ी, लॉकी फग्र्युसन, ट्रेंट बोल्ट

पाकिस्तान : मोहम्मद रिजवान (कीपर), बाबर आजम (कप्तान), मोहम्मद हारिस, शान मसूद, इ़िफ्तखार अहमद, मोहम्मद नवाज, शादाब खान, मोहम्मद वसीम, नसीम शाह, हारिस रउफ, शाहीन शाह अफरीदी।

(अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें)

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें