Friday, January 10, 2025
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeउत्तर प्रदेशचेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, मुठभेड़ में 2...

चेकिंग के दौरान बदमाशों ने पुलिस पर की फायरिंग, मुठभेड़ में 2 गिरफ्तार, 1 फरार


नोएडा:
थाना बिसरख पुलिस और बदमाशों के बीच मुठभेड़ हुई। पुलिस डी मार्ट के सामने सूरजपुर से आने वाले रास्ते पर चेकिंग कर रही थी। तभी एक नीले रंग की मोटरसाइकिल (बिना नंबर प्लेट की) जिस पर तीन संदिग्ध व्यक्ति सवार थे, को चेकिंग के लिए पुलिस ने रोका। तीनों वापस मुड़कर भागने लगे। पुलिस ने पीछा किया तो तीनों मोटरसाइकिल से उतरकर पुलिस टीम फायर करने लगे। जवाबी करवाई में पुलिस ने फायर किया। जिसमे दो बदमाश 1.मोहित 2.हिमांशु को पैर में गोली लगने के बाद गिरफ्तार किया है। घायल बदमाशों के कब्जे से 2 अवैध तमंचे, 2 खोखा कारतूस व 4 जिन्दा कारतूस, लूट की 1 सोने की चेन व लूट की मोटरसाइकिल अपाचे बरामद हुई है।

दोनों बदमाशों ने तीसरे भागे हुए व्यक्ति का नाम विकास बताया है। बदमाशों ने पुलिस को बताया है की इस नीले रंग की अपाचे मोटरसाइकिल को तीनों ने मिलकर दिनांक 2 अक्टूबर को अवैध हथियार दिखाकर थाना क्षेत्र परतापुर मेरठ से लूटी थी। परतापुर वाली घटना में इनके द्वारा एक मोटरसाइकिल, 3 मोबाइल फोन व 5,000 रुपए नगद की लूट की गई थी।

ये भी पढ़ें-देर रात गांजा तस्करी में तीन गिरफ्तार, 25 लाख का नशीला…

इसके बाद इन बदमाशों ने 12 अक्टूबर को एक्स वन सोसाइटी बिसरख से शाम के समय एक चैन लूटी थी। तीनों अभियुक्त शातिर लुटेरे हैं, जो आज भी लूट करने के इरादे से यहां आए थे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें