spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeप्रदेशसीएम नीतीश कुमार बोलेः पड़ोसी राज्यों के कारण दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण

सीएम नीतीश कुमार बोलेः पड़ोसी राज्यों के कारण दिल्ली में बढ़ा प्रदूषण

nitish-kumar

पटनाः दिल्ली में प्रदूषण के मामले में चल रही बयानबाजी में शनिवार को बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार भी कूद गए हैं। नीतीश कुमार ने साफ लहजे में कहा कि दिल्ली में प्रदूषण की स्थिति पड़ोसी राज्यों के कारण हुई है, इसमें कोई शक नहीं है। पटना में एक कार्यक्रम में भाग लेने पहुंचे मुख्यमंत्री से जब पत्रकारों ने दिल्ली में प्रदूषण को लेकर एक प्रश्न पूछा तब उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में हवा की गुणवत्ता में गिरावट मुख्य रूप से पड़ोसी राज्यों के कारण है।

उन्होंने कहा कि हम सभी जगह लोगों को इसके लिए अलर्ट किए रहते हैं। वर्ष 2018 से ही हम पराली नहीं जलाने के लिए लोगों को समझाते आ रहे हैं। इसके लिए हम तो सभी से कहते रहते हैं। इस बार भी लोगों को हमने बता दिया है कि पराली नहीं जलाएं। उन्होंने कहा कि दिल्ली में जो प्रदूषण बढ़ रहा है वह आसपास के क्षेत्रों के कारण हो रहा है, इन सभी को समझने की जरूरत है। उल्लेखनीय है कि राष्ट्रीय राजधानी में जहरीली हवा ने वायु गुणवत्ता सूचकांक को बहुत गंभीर श्रेणी में पहुंचा दिया है।

ये भी पढ़ें..प्रोटेक्शन मनी के मामले पर सुकेश ने केजरीवाल को घेरा, कहा-…

शनिवार को एक्यूआई 400 के पास पहुंच गया है जो कि प्रदूषण का खतरनाक स्तर माना जाता है। इस दौरान अब लोगों को आंखों में जलन, सांस लेने में दिक्कत जैसी अन्य समस्याएं भी हो रही हैं। प्रदूषण का स्तर लगातार बढ़ रहा है और राजधानी दिल्ली से सटे हुए इलाके यानी नोएडा में लोगो का जीना दूभर हो चला है। लगातार बढ़ते हुए दमघोंटू हवा के चलते अस्थमा और आंखों में चुभन जैसी शिकायतें लेकर लोग अस्पतालों में आ रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ लोगों का इस धुंध भरी जहरीली हवा में घर से बाहर निकल पाने में काफी जद्दोजहद करनी पड़ रही है।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें