Saturday, December 28, 2024
spot_img
spot_img
spot_imgspot_imgspot_imgspot_img
Homeअन्यक्राइमनौकरी दिलाने के बहाने तृणमूल नेता ने लड़की को दिया अश्लील प्रस्ताव,...

नौकरी दिलाने के बहाने तृणमूल नेता ने लड़की को दिया अश्लील प्रस्ताव, वीडियो वायरल

कोलकाताः एक लड़की को नौकरी दिलाने के एवज में अश्लील प्रस्ताव देने वाले पूर्व बर्दवान जिले के दाईहाटा नगर पालिका के चेयरमैन शिशिर मंडल को तृणमूल कांग्रेस ने पद से हटा दिया है। उन्हें नगर पालिका चेयरमैन के पद से हटाया गया है। शुक्रवार को इस बात की पुष्टि करते हुए तृणमूल के एक नेता ने बताया कि पार्टी महासचिव अभिषेक बनर्जी के निर्देश पर उन्हें चेयरमैन के पद से इस्तीफा देने को कह दिया गया है। शिशिर मंडल का एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें वह एक लड़की को अश्लील प्रस्ताव दे रहे थे।

उस लड़की ने बताया है कि नौकरी देने के एवज में उसने शारीरिक सम्बंध बनाने का प्रस्ताव दिया था। इसका वीडियो लड़की ने बना लिया था जिसे फिलहाल सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया गया है। जैसे ही यह वीडियो तृणमूल के संज्ञान में आया, तुरंत मंडल को चेयरमैन का पद छोड़ने को कह दिया गया है। मंडल ने शुक्रवार को कहा है कि पार्टी अगर जांच के बाद मुझे हटाने का फैसला लेती तो ज्यादा अच्छा होता।

इस वीडियो में देखा जा सकता है कि चेयरमैन लड़की को कह रहे हैं कि मुझे खुश कर दे, कहेगी तो 20 हजार रुपये दूंगा। तब लड़की कहती है कि मेरे पास पैसे नहीं है मुझे नौकरी दे दीजिए आप चेयरमैन हैं आपकी बहुत क्षमता है। इस पर वह कहते हैं सब कुछ कर दूंगा तेरे लिए। बस खुश कर दे।

अन्य खबरों के लिए हमें फेसबुक औरट्विटरपर फॉलो करें व हमारे यूट्यूब चैनल को भी सब्सक्राइब करें…

सम्बंधित खबरें
- Advertisment -spot_imgspot_img

सम्बंधित खबरें